प्रयागराज (ब्यूरो)। पावर सप्लाई के निर्बाध आपूर्ति के लिए इंटीग्रेटेड पावर सप्लाई सिस्टम लगाया गया है। सिग्नलिंग उपकरणों की विफलता की स्थिति में कारणों का पता लगाने में अधिक समय न लगे तथा मानव श्रम की भी बचत हो, इसके लिए सिग्नलिंग उपकरणों के डाटा को एनालिसिस करने के लिए डेटालॉगर स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया इस खंड में फ्रॉस्चर की ४० एमएसडीएसी ड्यूल एक्सल काउंटर ट्रैक सर्किट लगाया गया है, जो ऑटो रिसेट प्रणाली से लैस है। इससे सिग्नल विफलता में कमी आएगी जिससे यात्री ट्रेनों के समय पालन में भी सुधर आएगा। इस खंड में ६ एलईडी सिग्नल लगाए गए हंै।
लगाया गया अर्थ लीकेज डिटेक्टर
प्रयागराज मंडल में ट्रेन परिचालन के हिसाब से अत्यंत व्यस्त होने के कारण केबल इंसुलेशन के टेस्टिंग के लिए पर्याप्त ब्लॉक नहीं मिल पाता है। जिसका सीधा असर सिग्नलिंग उपकरणों के कार्य क्षमता पर पड़ता है। इससे निपटने के लिए अर्थ लीकेज डिटेक्टर लगाया गया है, जो सभी केबल कोर के इंसुलेशन की निगरानी करने के साथ-साथ सचेत भी करता है। नए तकनीक के प्रति सिग्नल विभाग के कर्मचारियों को अधिक सशक्त बनाने को प्रयागराज मंडल के सिग्नल विभाग के कर्मचारियों को उक्त नयी तकनीक के मेंटेनेंस एवं विभिन्न प्रकार के विफलता को ठीक करने हेतु सक्षम बनाया गया है।