प्रयागराज (ब्‍यूरो)। दीपावली मनाने घर आए परदेसियों के लौटने का सिलसिला मंगलवार से शुरू हो गया। सुबह से रात तक दिल्ली और मुंबई रूट की टे्रनों में भारी भीड़ रही। वहीं, रोडवेज की बसें खचाखच भरी हुई सिविल लाइंस बस स्टेशन पहुंचीं। त्योहार पर घर लाए परदेसियों के वापस लौटने का सिलसिला अभी कुछ दिन और चलने की उम्मीद है। भीड़ का आलम तब है जब रेलवे ने स्पेशल ट्रेन भी चला रखी है।

मुंबई, पुणे, अहमदाबाद और दिल्ली की तरफ चंडीगढ़, अंबाला, पंजाब से लाखों की भीड़ दीपावली के पर्व को मनाने के लिए अपने घर प्रयागराज, प्रतापगढ़ और जौनपुर लौटती है। दीपावली के दूसरे दिन से भीड़ का वापस लौटना शुरू हो जाता है। जिसका नतीजा रहा कि सोमवार और मंगलवार को मुंबई और दिल्ली रूट पर जाने वाली टे्रनों पर भारी भीड़ रही। जंक्शन पर भारी भीड़ से अफरातफरी का माहौल रहा। प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, रामबाग और प्रयागराज संगम स्टेशन पर भीड़ अपनी ट्रेनों का इंतजार करती रही। नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस, ब्रम्हपुत्र एक्सप्रेस, पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, महानंद एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस, संघ मित्रा एक्सप्रेस, एलटीटी एक्सप्रेस पर यात्रियों का जबरदस्त लोड रहा।

रिजर्वेशन के लिए लगी रही लाइन
मंगलवार को रेलवे जंक्शन के अलावा अन्य स्टेशनों के रिजर्वेशन काउंटरों पर भारी भीड़ रही। तमाम लोग टिकट कन्फर्म न मिल पाने की वजह से निराश होकर वापस लौटे। जबकि यह लोग काफी देर से लाइन में टिकट के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे।

प्रयागराज आने वाली बसों में भीड़
प्रतापगढ़, जौनपुर, सुल्तानपुर, ऊंचाहार, कुंडा रूट से प्रयागराज आने वाली रोडवेज बसों में भारी भीड़ रही। हाल ये रहा कि इन रूट की बसों में सीट नहीं मिलने से लोग खड़े होकर प्रयागराज पहुंचे। सुबह से लेकर शाम तक इन रूटों से आने वाली बसों में यात्रियों की भारी भीड़ रही। रोडवेज बसों में जगह नहीं मिलने पर लोगों को प्राइवेट साधनों से प्रयागराज आना पड़ा। बड़ी संख्या में लोग भीड़ से बचने के लिए प्राइवेट साधन बुक करके प्रयागराज ट्रेन पकडऩे के लिए जंक्शन पहुंचे।

टेंपो, टैक्सी वालों ने की रही मनमानी
रोडवेज बस स्टेशन से प्रयागराज जंक्शन और छिवकी जंक्शन जाने वाले यात्रियों को टेंपो, टैक्सी और ई रिक्शा वालों की मनमानी का शिकार होना पड़ा। रोडवेज बस स्टेशन से प्रयागराज जंक्शन के लिए आम दिनों में जहां दस से पंद्रह रूपये प्रति सवारी किराया लगता है वहीं, मंगलवार को बस स्टेशन से प्रयागराज जंक्शन जाने वाले यात्रियों को प्रति सवारी तीन से पचास रुपये तक देना पड़ा। जबकि बस स्टेशन से छिवकी स्टेशन जाने के लिए यात्रियों को टेंपो और ई रिक्शा बुक कराना पड़ा। बुकिंग के लिए तीन से चार सौ रुपया लिया गया। जबकि आम दिनों में छिवकी के लिए डेढ़ से दो सौ रुपया में टेंपो और ई रिक्शा बुक हो जाते हैं।