44 साल पहले सिटी के मोहम्मद हाजी ने दी थी दिलीप कुमार को सेवइयां

मुम्बई में मिलकर आने के बाद अपने ब्रांड को दिया था दिलीप कुमार का नाम

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: बालीवुड में ट्रेजडी किंग के नाम जाने वाले एक्टर दिलीप कुमार का संगम नगरी प्रयागराज से मुशायरे के साथ ही स्वाद का गहरा नाता रहा है। दिलीप कुमार को प्रयागराज में तैयार सेवइयां हमेशा से ही पसंद रही है। अटाला के रहने वाले मोहम्मद हाजी मोदू की सेवइयां खूब भाती रही। यही कारण था कि करीब 44 साल पहले उनसे मिलने मुम्बई पहुंचे मोहम्मद हाजी ने दिलीप कुमार से मुलाकात के बाद अपने प्रोडक्ट का नाम ही दिलीप रख गया। इसके बाद से ही उनके कारोबार में लगातार तरक्की की।

सेवई लेकर पहुंचे थे मुम्बई

अटाला के रहने वाले तौफीक अहमद अहमद करीब 44 साल पहले का वाकया याद करते हुए बताते हैं कि उनके दादा मोहम्मद हाजी मोदू ने सेवई का कारोबार शुरू किया था। उस समय दिलीप कुमार का जादू फिल्मी दुनिया और प्रशंसकों के सिर पर चढ़कर बोल रहा था। उनके दादा भी दिलीप कुमार के बहुत बढ़े फैन थे, इसलिए कारोबार शुरु करने के तीन साल बाद वह दिलीप कुमार से मिलने के लिए मुम्बई पहुंच गए। वह लगातार पांच दिन तक सड़कों पर भटकते रहे। काफी प्रयास के बाद वह दिलीप कुमार से मिल पाए। दिलीप कुमार से मिलने के दौरान ही उन्होंने उनके गिफ्ट में सेवई भेंट की। साथ ही दिलीप कुमार से अनुमति मांगी कि वह उनके नाम पर अपना कारोबार चलाना चाहते हैं। जिस पर दिलीप कुमार ने भी अपने प्रशंसक का दिल रखने के लिए तुरंत ही अपनी सहमति दे दी। वहां से लौटने के बाद मोहम्मद हाजी ने प्रतिष्ठान का नाम दिलीप कुमार के नाम कर दिया।

70 के दशक में शुरू हुई थी कंपनी

तौफीक बताते हैं कि उनके दादा मोहम्मद हाजी ने 70 के दशक में अपने प्रोडक्ट की शुरुआत की। जो आज देश के साथ ही विदेशों में भी कारोबार करती है। वह बीच-बीच में मुंबई सेवई भेजते रहे। उनकी सेवई की दिलीप कुमार खूब तारीफ करते थे। वह उनकी सेवई के काफी मुरीद थे। तौफीक बताते हैं कि सुबह उन्हें पता चला कि अब दिलीप कुमार नहीं रहे। इस पर वह बेचैन हो गए।

मुशायरे से भी रहा है खास रिश्ता

दिलीप कुमार का प्रयागराज के मुशायरे से भी गहरा रिश्ता रहा है। बाबा अभय अवस्थी बताते हैं कि 1980 में सिटी में हो रहे मुशायरे में दिलीप कुमार प्रयागराज आए थे। गर्वमेंट प्रेस ग्राउंड पर आयोजित आल इंडिया मुशायरा में साहिर लुधियानवी के साथ पहुंचे दिलीप कुमार ने भी अपना कलाम सबके सामने पेश किया। जिसे लोगों ने खूब सराहा। बताया कि जनपद में इससे कामयाब मुशायरा कभी नहीं हुआ। उन्होंने ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।