प्रयागराज (ब्‍यूरो)। जानकारी के मुताबिक 30 जून 2017 को बचे हुए माल जिस पर व्यापारी ने एक्साइज ड्यूटी केंद्रीय कर के रूप में दे रखी है, और उसपर इनपुट नहीं लिया है। उसको पाने के लिए जीएसटी पोर्टल पर ट्रान वन और ट्रान-2 फार्म के दो विकल्प दिए गए हैंं। ट्रान वन ऐसे व्यापारियों को भरना है जिनके पास एक्साइज ड्यूटी का बिल मौजूद है। वहीं ट्रान-2 उन व्यापारियों के लिए है जिनके बिल में एक्साइज ड्यूटी तो नहीं दिखाई देती पर उन्होंने एक्साइज ड्यूटी पेड माल मंगाया था। इसके साथ ही फार्म में गड़बड़ी पर उसको रिवाइज करने की भी सुविधा व्यापारियों को दी जा रही है। इसकी जानकारी व्यापारियों धीरे धीरे प्राप्त हो रही है। बड़ी संख्या में ऐसे व्यापारी जो पूर्व में आइटीसी लेने से चूक गए थे।

यह सरकार का राहत भरा कदम है। इससे कई व्यापारियों को लाभ होगा। उनको इस नियम का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर मौजूद दो फार्म भरने होंगे। यदि वह इसके लाभार्थी हैं तो उनको आइटीसी प्राप्त हो जाएगी।
महेंद्र गोयल, प्रदेश अध्यक्ष कैट