प्रयागराज ब्यूरो । उसे जल्द ही पूरा किया जाये जिसके लिए उन्होंने कहा की ये कार्य मार्च तक पुरा कर लिया जायेगा। साथ ही पुराने शहर के सुंदरीकारण भी सिविल लाइन्स की तरह होना चाहिए। प्रयागराज को पर्यटन के लिए विकसित किया जा रहा है परन्तु कई शहर जैसे नागपुर, कोलकाता आदि के लिए फ्लाइट बंद हो गई हैँ साथ ही उज्जैन की भी फ्लाइट बंद होने वाली हैँ। अगर सब फ्लाइट बंद हो जायेगा तो लोगो की आवागमन में परेशानी होंगी उससे पर्यटन व्यवसाय में बुरा प्रभाव पड़ेगा। अत: सभी बंद फ्लाइट को पुन: प्रारम्भ किया जाए।
बनी सड़कों को फिर से बनाया जा रहा
कहा कि सड़कों की मरम्मत का काम अधूरा है और उल्टे बनी सड़कों को दोबारा बनाया जा रहा है। शहर के एंट्री पॉइंट जैसे डांडी बमरौली की भी सड़क काफ़ी खऱाब हैँ उसको भी बननी चाहिए। त्योहार के पहले पार्किंग की समस्या का निदान नहीं किया गया तो व्यापार पर असर आएगा। वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल ने कहा की पुराने शहर में बिजली के तार बुरी तरह से लटके रहते हैँ जिससे दुर्घटना होती रहती हैँ उसको भी अंडरग्राउंड होनी चाहिए। युवा अध्यक्ष आयुष गुप्ता ने कहा की ई रिक्शा का रुट भी निर्धारित हो जिससे शहर भर में जाम की समस्या से निजात मिले।
- # T