कोविड पॉजिटिव प्रत्येक पेशेंट को मिले हर जरूरी दवा

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन फुटकर, सर्व उद्योग व्यापार मंडल की कोरोना को लेकर बुधवार को हुई टेली कांफ्रेंसिंग में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमें व्यापारियों ने प्रशासन के सामने महत्वपूर्ण मांगें रखीं। संगठन के जिलाध्यक्ष लालू मित्तल ने बताया कि कोविड प्रभावित हर व्यक्ति का इलाज सुनिश्चित किया जाये। मीटिंग का संचालन सिविल लाइंस अध्यक्ष नीरज जयसवाल ने किया। संरक्षक राजीव कृष्ण श्रीवास्तव, जिला प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता, महामंत्री अनुप वर्मा, युवा अध्यक्ष नमन ज्योत सिंह, हरेंद्र सिंह लाली सरदार, काशिफ अमान, अन्नु केसरवानी, मुसाब खान आदि उपस्थित रहे।

व्यापारियों ने उठायी मांग

अस्पताल में बेड की उपलब्धता सार्वजनिक किया जाये।

शहर में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन मय सिलेंडर, दवा, इंजेक्शन उपलब्ध किया जाये

ऐसे समस्त केन्द्रों का नाम सरकार उपलब्ध करवाये।

तत्काल वृहद अस्थायी कोविड अस्पताल का निर्माण सुनिश्चित हो।

शहर में सुलभ आरटीपीसीआर जांच केन्द्र स्थापित हो जहां पर्याप्त मात्रा में किट उपलब्ध हो तथा 12 घंटे में जांच रिपोर्ट मिलना सुनिश्चित हो।

कंट्रोल रूम की स्थापना हो, जहां से पारदर्शी रूप से सारी जानकारी उपलब्ध हो। अधिकारियों की जवाबदेही तय हो।

अन्य ऐसे आदेश पारित करने की कृपा करें, जिससे जनमानस की जान की रक्षा सुनिश्चित किया जा सके।

फेबीफ्लू दवा पर्याप्त मात्रा में आना शुरू हो गई है और निर्धारित दुकानों से मिलने लगी है

थोक विक्रेता इसमें सहयोग करे की सप्लाई रुकने ना पाए

रेमडेसिवर इंजेक्शन का कोटा प्रयागराज में बढ़ाया जाए। इसका सीएम संज्ञान लें।

कई जगह मास्क की चेकिंग के नाम पर अधिकारियों द्वारा दु‌र्व्यवहार की शिकायत आ रही है

अंतिम संस्कार में ज्यादा पैसा लिया जा रहा है, इसे रोका जाना चाहिए

दवा फुटकर दुकानदारों को देर रात घर जाने में दिक्कत होती है ऐसे में प्रशासन उन्हें पास जारी करे

नगर में अॅाक्सीजन प्लांट की स्थापना की जाय