प्रयागराज (ब्यूरो)। नैनी के अटल बिहारी वाजपेयी नगर निवासी आरोपित सोनू की पत्नी सरिता द्वारा पुलिस को मारपीट की तहरीर दी गई थी। नाराज व्यापारियों का कहना था कि सोनू भी व्यापारी है। उसके साथ हुई मारपीट की तहरीर उसकी पत्नी द्वारा दी गई थी। मगर उसकी तहरीर पर कार्रवाई नहीं की गई। बताते हैं कि न्यू मार्केट की सविता शर्मा भाजपा महिला मोर्चा यमुनापार की जिलाध्यक्ष हैं। उनका आरोप है कि शनिवार रात वह सब्जी लेने के लिए मंडी गई थी। इस बीच कुछ लोग उन पर हमला कर दिए। गले से जंजीर व पर्स से पैसा लूटकर भाग गए। भाजपा नेत्री की तहरीर पर पुलिस ने सोनू भारतीया को पकड़ ली और थाने उठा ले गई। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर उसे हवालात में डाल दी। यह बात मालूम चली तो रविवार को सब्जी विक्रेताओं नैनी थाने जा पहुंचे। थाने का घेराव कर रहे व्यापारियों द्वारा पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया गया। सभी भाजपा नेत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे। हालांकि किसी तरह समझा बुझाकर पुलिस अफसरों द्वारा सभी को शांत कराया गया।
थाने का घेराव करने जैसी कोई बात नहीं है। आरोपित सोने के खिलाफ प्राप्त तहरीर पर कार्रवाई की गई है। कुछ लोग थाने पर आए थे। जिन्हें सच्चाई व कार्रवाई से अवगत कराते हुए वापस भेज दिया गया है।
सुरेंद्र कुमार वर्मा, थाना प्रभारी नैनी