प्रयागराज (ब्यूरो)व्यापारियों की माने तो नगर निगम पहले मार्किंग करेगा। इससे यह अतिक्रमण की सीमा तय हो जाएगी। निगम के अधिकारियों का कहना है कि दुकानदार नाला या नाली के आगे अतिक्रमण नही करेंगे। साथ ही निगम जल्द ही मार्किंग शुरू करेगा। इससे यह तय हो जाएगा कि कितने स्थान पर दुकानदार अपने वाहन खड़ कर सकते हैं। इसके बाद ही चालान आदि की कार्रवाई की जाएगी।

फिर उठी पार्किंग की मांग
भाजपा नेता और व्यापारी गोपाल बाबू जायसवाल ने बताया कि इस दौरान नगर निगम से पार्किंग उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई। जिससे कटरा में आन वाले ग्राहकों और व्यापारियों के वाहनों का चालान बंद हो। उन्होंने बताया कि निगम ने पार्किंग की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है। व्यापारियों का कहना था कि पूर्व में कटरा में पार्किंग की व्यवस्था थी लेकिन वहां पर फल मंडी और ठेला गाड़ी लगवाई जाने लगी। मनमोहन पार्क के पास भी पार्किंग के लिए जमीन थी लेकिन वहां पर भी नगर निगम इंतजाम नहीं करा सका है। उनका यह भी कहना था कि मार्केट में थोक दुकानदार भी हैं जिनका सामान भी वाहनों से आता है। उनका चालान भी कर दिया जाता है। इस पर भी रोक लगाई जाए।

तीन घंटे बंद रहा आवागमन
बुधवार सुबह दस से एक बजे तक नेतराम चौराहे पर बड़ी संख्या में व्यापारियों ने चक्का जाम कर दिया था। चारों ओर ओर ब्रैकेट लगाकर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया गया था। ऐसे में राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ा। लोगों को कचहरी और यूनिवर्सिटी रोड होकर गुजरना पडा। तीन घंटे तक यही क्रम चला। सूचना मिलने पर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त, जोनल अधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी पहुंचे थे। उन्होंने जाम हटाने के लिए व्यापारियों से लंबी चर्चा की। इसके बाद व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोल दिए। मौके पर गोपाल बाबू जायसावाल, पार्षद आनंद अग्रवाल, कृष्ण कुमार, अमित वर्मा, पवन त्रिपाठी, अजय केसरवानी, रितेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।