झूंसी एरिया में बवाल के बाद आक्रोशित लोगों ने हाईवे पर लगाया जाम, पीएसी तैनात

तीन दिन पुराने विवाद को लेकर सुलग रही चिंगारी को तीन युवकों ने दी हवा, मुकदमा दर्ज

PRAYAGRAJ: तीन दिन पुराने विवाद को लेकर सुलग रही चिंगारी रविवार को शोला बन गई। पटरा बल्ली के व्यापारी कमला प्रसाद साहू की दुकान में तीन युवकों ने पिटाई कर दी। बात चौराहे पर व्यापारी को मालूम चली तो वह दौड़ पड़े। लोगों को आते देख हमलावर एक के बाद एक तीन राउंड फायरिंग करते हुए भागने लगे। इतने में हमलावर पक्ष की तरफ से भी लोग एकजुट होकर पथराव शुरू कर दिए। झूंसी के मलावा खुदई ईसीपुर हाइवे पर बवाल की खबर मिलते ही फोर्स के साथ अधिकारी जा पहुंचे। तनाव और आक्रोश की स्थिति को देखते हुए मोर्चा संभालने के लिए पीएसी लगा दी गई। घायल कमला प्रसाद को इलाज के लिए एसआरएन में एडमिट करवाया गया। मामले में तीनों युवकों को नामजद किया गया है।

गफलत में गुनाह कर बैठे आरोपित

मलावा खुर्द ईशीपुर गांव हाईवे पर किनारे स्थित है। बताते हैं कि चौराहे पर स्थित चाय की दुकान पर तीन दिन पूर्व तीनों युवक बाइक से पहुंचे थे। दुकान पर सामान लेने के बाद रुपये मांगने पर तीनों दुकानदार की पिटाई कर दिए थे। यह देख बचाव में चौराहे के व्यापारी पहुंच गए थे। पटरा बल्ली का व्यापार करने वाला कमला प्रसाद साहू भी उस वक्त मौके पर पहुंचा था। तीनों युवकों को लगा कि मारपीट में कमला प्रसाद भी दुकानदार की तरफ से पैरवी कर रहा। इसी शक को लेकर तीनों कमला प्रसाद को नजर पर चढ़ा लिए। उस वक्त चौकी इंचार्ज ने मामले को समझाबुझा कर शांत करवा दिया था। मगर तीनों युवकों के मन में कमला प्रसाद को लेकर चिंगारी सुलग रही थी। लोग कहते हैं कि रविवार दोपहर बाद तीनों युवक कमला प्रसाद साहू को पटरा बल्ली लेने के बहाने बुलाए और पिटाई शुरू कर दिए। बात मालूम चली तो चौराहे के अन्य व्यापारी व लोग दौड़ पड़े। लोगों को आते देख हमलावरों द्वारा तीन राउंड फायरिंग की गई। अधिकारियों के पहुंचने पर दबंगई के खिलाफ आक्रोशित लोग आपे से बाहर हो गए। मौके की नजाकत को देखते हुए पीएसी बुला ली गई। किसी तरह मामला शांत हुआ तो रात भर गांव में पीएसी कैंप के लिए लगा दी गई। पुलिस ने आरोपितों में नदीम पुत्र महमूद अहमद व भैय्यन और शानू पुत्र अक्षय का नाम शामिल है। पुलिस देर रात तक तीनों की तलाश में जुटी रही।

घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। आरोपितों की पिटाई से घायल की हालत खतरे से बाहर है। उसकी तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश की जा रही है।

शमशेर बहादुर सिंह, इंस्पेक्टर झूंसी