प्रयागराज (ब्यूरो)। उतरांव थाना क्षेत्र के मैराडाण गांव निवासी अशोक कुमार के दो ट्रैक्टर के जरिए परिवार का भरण पोषण करते थे। बताया जाता है कि बुधवार दोपहर वह बेटे गुड्डू के साथ डीजल लेने कटहरा पेट्रोल पंप पर गए थे। लौटते वक्त बाइक गुड्डू चला रहा था, जबकि उसके पिता पीछे गैलन लेकर बैठे थे। जैसे ही वह खमरिया रेहथू गांव के पास पहुंचे, पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। अशोक के पीठ में गोली लगते ही जमीन पर गिर पड़े तो बेटा बाइक लेकर गड्ढे में जा गिरा। पहले बेटे ने समझा कि बाइक का टायर फट गया, लेकिन जब पिता की हालत देखी तो हतप्रभ रह गया। खबर मिलते ही स्जवन, ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची। आनन-फानन अशोक को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसओ उतरांव श्रवण कुमार का कहना है कि हत्यारोपितों की बाइक में नंबर प्लेट नहीं था, ऐसा उनका बेटा बता रहा है।

सनी ने तीन लोगों पर दर्ज कराया था केस
पुलिस का कहना है कि अशोक के बेेटे सनी ने सितंबर 2021 में गांव के कमलेश, अंकित व प्रहलाद के खिलाफ मारपीट, धमकी व एससीएसटी एक्ट का मुकदमा कराया था। आरोप था कि जब वह रामलीला के लिए रिहर्सल करने जा रहा था, तभी उसको पीटा गया था। उस मुकदमे में पुलिस चार्जशीट लगा चुकी है। मगर अशोक की पत्नी का आरोप है कि आरोपित लगातार मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे।

बिलखते रहे स्वजन, गम में डूबे पड़ोसी
दुस्साहसिक अंदाज में अशोक भारतीय की हत्या से परिवार में गम व गुस्सा छाया हुआ। पड़ोसी भी घटना से स्तब्ध हैं। अशोक के परिवार में पत्नी प्रभावती, बेटे गुड्डू, रोशन, सनी, आकाश, बेटी सुमानी, सोना और मां सुनीता, पिता राम ङ्क्षसह हैं। सभी रोते-बिलखते रहे।

गोली मारकर हत्या की गई है। पेट्रोल पंप लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
अभिषेक अग्रवाल, एसपी गंगापार