प्रयागराज (ब्यूरो)। कोरांव थाना क्षेत्र के पक्कीहा का पूराचांदी गांव निवासी अमरनाथ तिवारी खेती किसानी करते हैं। इस काम में उनका इकलौता बेटा रूपेंद्र तिवारी भी हाथ बंटाया करता है। इकलौते बेटे और दो बेटियों सहित भरे पूरे परिवार में अमरनाथ हंसी खुशी जिंदगी बिता रहा था। बेटा हाथ बंटाने लायक हुआ तो वह एक ट्रैक्टर खरीद लिया था। ट्रैक्टर आने के बाद आयुष अपना काम करने के साथ कमाई भी कर लिया करता था। बताते हैं कि बुधवार सुबह रूपेंद्र ट्रैक्टर ट्राली में धान लादकर अपने परिचित पुष्पेंद्र कुमार की राइस मिल बेचने के लिए नैनी जा रहा था। सुबह-सुबह कड़ाके की ठंड के बीच वह ट्रैक्टर ट्राली लेकर कोहड़ार टोंस नदी के पुल पर पहुंचा। यहां ठंड के मारे वह स्टेयरिंग से नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर ट्राली लेकर रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा। यह बात काफी देर बाद कुछ राहगीरों द्वारा उसके गांव और पुलिस को बताई गई। खबर मिलते ही दो थानों की फोर्स व परिवार के लोग मौके पर पहुंचे गए। राहत कार्य में देरी पर ग्रामीणों में गुस्सा बढऩे लगा। इस पर आनन-फानन गोताखोर एवं एनडीआरएफ की टीम व क्रेन बुला ली गई। ट्रैक्टर ट्राली बाहर निकालने के बाद लापता चालक की तलाश में जुट गई। देर शाम तक चलाए गए सर्च ऑपरेशन में रूपेंद्र का पता नहीं चल सका था।
घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है और पुलिस को खबर साढ़े दस बजे के आसपास मिली। ट्रैक्टर ट्राली नदी से बाहर निकाल ली गई है। लापता चालक ही ट्रैक्टर ट्राली का मालिक था। उसकी तलाश में सुबह फिर सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।
ज्ञानेश्वर मिश्र थाना प्रभारी मेजा