प्रयागराज ब्यूरो, ट्रैक्टर ट्राली पलटने से कानपुर में हुए हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था। जिले में भी तमाम ट्रैक्टर चालक धर्मस्थलों पर ट्राली में बैठाकर लोगों के ले जाते हैं। हफ्ते में दो दिन मंगलवार व शनिवार को तो संगम व बंधवा हनुमान मंदिर पर सैकड़ों भक्त ट्रैक्टर ट्राली से ही पहुंचते हैं। इनमें निशान चढ़ाने आए पुरुषों संग महिलाएं व बच्चे भी शामिल होते हैं। कानपुर में ट्रैक्टर ट्राली से हुए हादसे के बाद जिले में भी संभावित खतरे को लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा पिछले कई दिनों तक अभियान चलाया गया। लगातार प्रकाशित हो रही खबरों को अफसरों ने संज्ञान लेते हुए जागरूकता अभियान चलाने का प्लान तैयार किया है। प्लान के तहत जल्द ही एक महीने तक ग्रामीणांचलों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में ट्रैक्टर मालिक व चालक ही नहीं लोगों को भी जागरूक किए जाएंगे। उन्हें ट्रैक्टर ट्राली पर बैठकर सफर करने से होने वाले संभावित खतरों से भी रूबरू कराया जाएगा।


कृषि कार्यांे के लिए ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग करने की अनुमति है। अपील है लोग जान जोखिम में डालकर इन पर सफर न करें। विभाग की ओर से जल्द ही जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
राजीव चतुर्वेदी, एआरटीओ प्रशासन