प्रयागराज ब्यूरो, लोगों के द्वारा आइजीआरएस पर हर महीने में तमाम शिकायतें की जाती हैं। इन शिकायतों की मानीटरिंग सीधे शीर्ष अफसरों द्वारा की जाती है। शिकायतों के निस्तारण की हर महीने लखनऊ स्तर पर समीक्षा होती है। वर्ष के सितंबर महीने में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण व गुणवत्ता का भी मूल्यांकन किया गया। इस मूल्यांकन रिपोर्ट में प्रयागराज परिक्षेत्र को 110 के पूर्णांक में पूरे शतप्रतिशत 110 अंक मिले हैं। इन्हीं अंकों के साथ आइजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में प्रयागराज परिक्षेत्र की पुलिस प्रदेश में पहले स्थान पर जा पहुंची। प्रयागराज परिक्षेत्र को सूबे में मिले प्रथम स्थान की खबर मिलते ही पूरे परिक्षेत्र की पुलिस का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। आइजीआरएस पर मिले शिकायतों के निस्तारण में परिक्षेत्र की पुलिस द्वारा की गई मेहनत से मिले फल को लेकर जवान गदगद हो उठे। पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र कार्यालय को मिली इस मूल्यांकन रिपोर्ट में जनपद प्रयागराज भी पीछे नहीं है। आंकड़े व रिपोर्ट बताते हैं कि प्रयागराज पुलिस इन शिकायतों के निस्तारण में शानदार प्रयास की। जिसका नतीजा रहा कि 120 के पूर्णांक में प्रयागराज पुलिस 119 अंक हासिल करके प्रदेश में तीसरे स्थान पर रही। प्रयागराज जिले की पुलिस का यह प्राप्तांक पूरे पूर्णांक का 99.17 प्रतिशत है। प्रयागराज परिक्षेत्र को मिली इस सफलता को देखते हुए आईजी ने मातहतों की मेहनत व कार्यों की सराहना करते हुए बधाई दी है।

परिक्षेत्र के तीन थाने भी रहे यूपी टॉप
प्रयागराज परिक्षेत्र के तीन ऐसे थाने हैं जिन्होंने आइजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।
आइजीआरएस की मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट में प्रदेश भर में पहला स्थान पाने वाले प्रयागराज परिक्षेत्र के इन थानों प्रयागराज का महिला थाने का नाम आगे है।
प्रयागराज महिला थाने की पुलिस को मूल्यांकन रिपोर्ट में निर्धारित पूर्णांक 80 में पूरे 80 अंक मिले हैं। इन्हीं अंकों के साथ यह थाना जिले के अन्य थानों से आगे रहा
जबकि कौशाम्बी जिले के महेघाट थाने को पूर्णांक 100 में पूरे 100 नंबर प्राप्त हुए। इन अंकों के साथ यह थाना भी प्रदेश में पहले स्थान पर रहा।
इसी तरह फतेहपुर जिले के औंग थाने की पुलिस भी आइजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश भर में प्रथम स्थान पर रही।
औंग थाने की पुलिस इन शिकायतों के निस्तारण में निर्धारित 100 नंबर के पूर्णांक में पूरा 100 अंक हासिल की है। यह तीनों थाने प्रयागराज परिक्षेत्र के ही हैं।

प्राप्त इन शिकायतों के निस्तारण को लेकर मेरे द्वारा बराबर मानीटरिंग की गई। बेशक परिक्षेत्र की पुलिस द्वारा सितंबर महीने में आइजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में सराहनीय मेहनत की गई। प्रयागराज की पुलिस ने प्रदेश में तीसरा व परिक्षेत्र के तीन थानों को पहला स्थान मिला।
डॉ। राकेश सिंह, आईजी प्रयागराज परिक्षेत्र