प्रयागराज (ब्‍यूरो)। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की विभिन्न परियोजना की बुधवार को समीक्षा बैठक हुई। अध्यक्षता एनएचएआई के अध्यक्ष संतोष यादव ने की व प्रमुख सचिव नगर विकास ने की। इस मौके पर प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग अमृत अभिजात, अजय चौहान अपर पुलिस महानिदेशक, भानु भास्कर, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, मेला अधिकारी विजय करण आनन्द आदि अफसर मौजूद रहे।

समय से काम कराने के निर्देश
प्रयागराज रायबरेली रिंग के निर्माण को प्रमुखता के साथ समय से पूरा करने के निर्देश दिए। जरूरत के अनुसार मैन पॉवर बढ़ाने को भी कहा गया। पंद्रह दिनों में सभी कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। महाकुंभ से सम्बंधित एनएचएआई की सभी सड़कों को भी समय से कम्प्लीट कराने पर जोर प्रमुख सचिव नगर विकास ने जोर दिया। सड़कों के टोल्स की लाइव मानिटरिंग कराने एवं वहां शौचालयों एवं परिसर में सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। टोल्स पर ठेकेदार कर्मचारियों से आठ की जगह 12 घंटे काम करा रहे हैं। अफसरों ने कहा कि कर्मचारियों से तीन शिफ्ट में आठ-आठ घंटे ही काम कराया जाय। टोल पर तैनात स्टॉफ को विहैवियर ट्रेनिंग पंद्रह से तीन नवंबर तक कराए के निर्देश दिए गए हैं। महाकुंभ में संगम स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एम्बुलेंस आदि की व्यवस्थाओं को भी कराने के निर्देश दिए। साथ ही एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, डिवाइडर्स पेटिंग आदि को भी समय से कराने के निर्देश दिए गए हैं। श्रद्धालुओं को रास्ता समझने में दिक्कत नहीं, इसके लिए जगह-जगह बोर्ड लगाए जाएंगे। बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास ने कहा कि सभी कार्य समय से पूरे किए जाय।