प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शहर के पॉश एरिया चौक में टॉयलेट की जबरदस्त समस्या है। जबकि यहां हर रोज हजारों लोग सामग्रियों की खरीदारी के लिए आते हैं। कोतवाली के पीछे बनाए गए टॉयलेट की दीवारें कुछ महीने पूर्व तोड़ दी गईं। उस वक्त कहा गया था कि इसे नए सिरे से सुव्यवस्थित बनाया जाएगा। आज तक इसे बनवाना तो दूर कोई देखने तक नहीं आया। इसका निर्माण कराने के लिए व्यापारी कई दफा नगर निगम में शिकायत किए। जबकि इस टॉयलेट के बन जाने से चौक के व्यापारियों से आने वाले आम लोगों को भी काफी राहत होगी। चूंकि घंटा घर के पास एक टॉयलेट है जरूर मगर वह पेड है और भीड़ इतनी रहती है कि लोगों को इंतजार करना पड़ता है। खुद के साथ पब्लिक की समस्या को देखते हुए कोतवाली के पीछे तोड़े गए टॉयलेट को बनवाने की मांग व्यापारियों के द्वारा जा रही है।

हर रोज होती है हजारों की भीड़
चौक के व्यापारियों की मानें तो थाने के बगल से एक गली मार्केट के अंदर की तरफ जाती है। इस रोड पर एक किनारे यूनिरल प्वाइंट टॉयलेट बनाया गया है। काफी पुराना हो गया था फिर लोगों उसका उपयोग कर रहे थे। कुछ महीने पहले इसे तोड़ दिया गया है। तोड़े जाने के बाद से आज तक इसे बनवाने की नौबत नहीं आई है। इसके नहीं बनाए जाने से यहां आने वाले आम लोगों व व्यापारियों को भी परेशानी हो रही है। व्यापारी कहते हैं कि लिखित और मौखिक दोनों ही प्रकार से सूचना नगर निगम को दी गई। डिमांड की गई थी कि चौक एरिया में आने वाले लोगों व व्यापारियों की सहूलियत को देखते हुए इसका निर्माण कराया जाय। फिर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कहते हैं कि घंटे घर के पास एक काफी पुराना टॉयलेट है। मगर इसमें हमेशा काफी भीड़ लगी रहती है। ऐसी स्थिति में यहां आने वाली सिर्फ पुरुषों को ही नहीं अक्सर महिलाओं को भी इंतजार करना पड़ता है। व्यापारियों ने नगर निगम व जिला प्रशासन से यहां कोतवाली के पीछे तोड़े गए टॉयलेट को फिर बनवाने की मांग की है।

कोतवाली चौक में टॉयलेट की समस्या तो है ही। कोतवाली के पीछे व्यवस्था थी उसकी दीवार क्या पूरा ही तोड़ दिया गया है इससे व्यापारियों को ही नहीं आने वाले लोगों को भी दिक्कतें होती हैं। नगर निगम प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। क्योंकि यह एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों लोगों की समस्या से जुड़ा मसला है।
मो। हसनैन, व्यापारी


चौक में कम से कम दो तीन टॉयलेट की व्यवस्था होनी चाहिए। क्योंकि यह व्यापारिक एरिया और यहां गैर जनपदों से भी हजारों लोगों का रोज आवागमन रहता है। कोतवाली के पीछे भी मार्केट एरिया है। यहां जो व्यवस्था है थी भी उसे तोड़कर नष्ट कर दिया गया। जिम्मेदारों को चाहिए कि कोतवाली के पीछे तोड़े गए टॉयलेट को दुरुस्त कराएं।
कृष्णा अग्रवाल, व्यापारी

कोतवाली के बगल से एक रोड अंदर की ओर जाती है। चूंकि अंदर भी कई बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं। इस लिए वहां पर आने वालों के लिए टॉयलेट बनाया गया था। मगर उसे जब से तोड़ा गया आज तक नहीं बनाया गया है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। तोड़े गए इस टॉयलेट को बनाया जाना लोगों की जरूरत है।
उज्ज्वल टंडन, व्यापारी