रात आठ बजे लगी आग को बुझाने में साढ़े दस बजे तक जूझते रहे फायर ब्रिगेड के जवान
गऊघाट पुलिस चौकी के सामने स्थित गोदाम में लगी आग से सहमें रहे आसपास के लोग
PRAYAGRAJ: गऊघाट पुलिस चौकी के सामने एक गोदाम में रविवार आग लग गई। रात आठ बजे से लगी आग पर साढ़े दस बजे तक काबू नहीं पाया जा सका। फायर ब्रिगेड की चार गाडि़यों के साथ आधा दर्जन से अधिक जवान बुझाने के लिए जूझते रहे। गोदाम में आग की खबर मिलते ही पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। आग की ऊंची लपटों को देखते आसपास के लोग दहशत में आ गए। स्थानीय लोगों द्वारा भी आग बुझाने में जवानों की मदद जारी रही।
पानी के चार टैंक पहुंचे मौके पर
पुलिस के मुताबिक कामधेनु इंटर प्राइजेज के नाम से यह गोदाम सुनील अग्रवाल का था। वह एक नामी कंपनी की टॉफी और चॉकलेट सहित अन्य प्रोडक्ट के स्टाकिस्ट हैं। गोदाम में लाखों रुपये का माल भरा था। रात करीब आठ बजे गोदाम में से धुआं निकलते हुए लोगों द्वारा देखा गया। थोड़ी देर में अंदर आग की ऊंची लपटें बाहर आने लगीं। यह देख पड़ोस के लोग दहशत में आ गए। पास में मौजूद चौकी की पुलिस हरकत में आ गई। तत्काल जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। गोदाम में आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर जा पहुंचे। शुरुआती दौर में टीम दो टैंकर के साथ पहुंची थी। आग पर काफी देर तक काबू पाने की कोशिश फिर भी नाकाम रही। ऐसे में दो और पानी के टैंकर सिविल लाइंस फायर स्टेशन से मंगाए गए। इस तरह चार टैंकर के साथ आधा दर्जन से अधिक जवान आग बुझाने में साढ़े दस बजे तक जूझते रहे। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सकता है।
गोदाम में काफी मॉल भरा हुआ है। पूरे गोदाम में धुएं की वजह से जवान अंदर तक नहीं जा पा रहे हैं। गोदाम में और कोई ऐसा रास्ता नहीं है जिससे अंदर पहुंचा जा सके। आग बुझाने की कोशिश जारी है।
इफ्तेखार अहमद, इंस्पेक्टर मुट्ठीगंज