7246

लाभार्थियों को लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

40

हॉस्पिटल्स का वैक्सीनेशन के लिए किया गया है चयन

60

सेशन के अंतर्गत लगाई जाएगी वैक्सीन

125

लाभार्थियों का एक सेशन में किया जाना है टीकाकरण

3546

लाभार्थियों को अब तक लगाई गई है वैक्सीन

-------------------

- प्रत्येक सेंटर में बढ़ा दी गई है लाभार्थियों की संख्या

- सभी केंद्रों पर पहुंची वैक्सीन, मौजूद रहे पुलिस के जवान

फ‌र्स्ट फेज का कोरोना वैक्सीनेशन जल्द पूरा होने वाला है। गुरुवार को 40 हॉस्पिटल में 07 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। जिसकी तैयारियां बुधवार को लगभग पूरी कर ली गई हैं। कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच वैक्सीन को संबंधित हॉस्पिटल्स में पहुंचाया गया और प्रत्येक सेंटर में छह सदस्यीय टीकाकरण टीम को तैनात किया गया है। पोर्टल के जरिए लाभार्थियों को मैसेज भी भेजे जा रहे हैं।

100 नहीं अब 125 लाभार्थी

अभी तक प्रत्येक सेशन में 100 लाभार्थियों को एक दिन में टीका लगाया जा रहा था। लेकिन अब यह संख्या बढ़ाकर 125 कर दी गई है। इस प्रकार गुरुवार को 40 हॉस्पिटल में 60 सेशन कराए जाएंगे और इस प्रकार से दिनभर में 7246 लाभार्थियों का टीकाकरण कराया जाएगा। एक दिन में अधिक से अधिक टीकाकरण कराए जाने के लिए संख्या में बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि प्रयागराज में फ‌र्स्ट फेज में 25000 हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण किया जाना है। जिसके अपोजिट अब तक पहले हुए दो राउंड में 3546 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।

इन हॉस्पिटल्स में होना है टीकाकरण

नारायण हॉस्पिटल शिवकुटी

साकेत हॉस्पिटल

यशलोक हॉस्पिटल

एसआरएन हॉस्पिटल

काल्विन हॉस्पिटल

कमला नेहरू हॉस्पिटल

डफरिन हॉस्पिटल

नारायण स्वरूप हॉस्पिटल

एमएलएन मेडिकल कॉलेज

प्रयाग हॉस्पिटल

नाजरेथ हॉस्पिटल

वात्सल्य हॉस्पिटल

फिनिक्स हॉस्पिटल

जागृति हॉस्पिटल

जीवन ज्योति हॉस्पिटल

पार्वती हॉस्पिटल

आशा हॉस्पिटल

बेली हॉस्पिटल

यूनाइटेड मेडिसिटी

रेलवे हॉस्पिटल

कोटवा एट बनी सीएचसी

सैदाबाद सीएचसी

हंडिया सीएचसी

धनुपुर सीएचसी

प्रतापपुर सीएचसी

फूलपुर सीएचसी

बहरिया सीएचसी

कौडि़हार सीएचसी

सोरांव सीएचसी

होलागढ़ सीएचसी

मऊआइमा सीएचसी

चाका सीएचसी

जसरा सीएचसी

शंकरगढ़ सीएचसी

करछना सीएचसी

कौंधियार सीएचसी

रामनगर सीएचसी

मेजा सीएचसी

कोरांव सीएचसी

मांडा सीएचसी

चार फरवरी तक खत्म होगा फ‌र्स्ट फेज

स्वास्थ्य विभाग चार फरवरी तक फ‌र्स्ट फेज खत्म करने की तैयारी में है। इस फेज में हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन कराया जाना है। शुक्रवार को भी वैक्सीनेशन होना है। जिसमें साइट्स और सेशन दोनों की संख्या बढ़ाई जा रही है। मतलब लाभार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है। इसके बाद सेकंड फेज का वैक्सीनेशन शुरू करा दिया जाएगा। जिसमें फ्रंट लाइन वर्कर्स का नाम शामिल है। वैक्सीनेशन में जो लोग छूट जाएंगे उनके लिए अलग से मापअप राउंड आयोजित करने की तैयारी चल रही है।

पुलिस करेगी निगरानी

वैक्सीनेशन गुरुवार को सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक होगा।

इसके लिए छह सदस्यीय टीम को तैनात किया गया है। जिसमें वैक्सीनेट भी शामिल हैं।

इसके अलावा प्रत्येक सेंटर पर दो पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इस तरह से 60 सेशन में 120 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

कोविन पोर्टल के जरिए लाभार्थियों को मैसेज भी भेजा गया है। जिसमें पता और टाइमिंग दर्शाया गया है।

इस बार प्रत्येक सेशन में 100 की जगह 125 लाभार्थियों को रखा गया है जिससे जितनी जल्दी हो सके टीकाकरण पूरा किया जा सके। सभी लाभार्थियों को जानकारी भेजी जा रही है।

डॉ। राहुल सिंह, नोडल, कोरोना वैक्सीनेशन प्रयागराज