डाक्टर पर लगाया गलत दवा देने का आरोप
-पुलिस के समझाने के बाद स्वजन घर ले गए शव
जार्जटाउन थाना क्षेत्र के एक नर्सिग होम के पास गुरुवार शाम मरीज की मौत पर उसके घरवालों ने नर्सिग होम के साथ ही डाक्टर के घर के बाहर भी हंगामा किया। डाक्टर पर गलत दवा देने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझाकर शांत कराया।
बाइक से गिरकर हुई थी घायल
हंडिया थाना क्षेत्र के पूरेडीह गांव निवासी श्रीकृष्ण पांडेय की पत्नी विजय देवी कुछ दिन पहले बाइक से गिरकर घायल हो गई थीं। उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। पन्नालाल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत में काफी सुधार होने पर करीब सप्ताह भर बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। बुधवार को विजय देवी को घरवाले यहां लेकर आए और डाक्टर को दिखाकर दवा ली। आरोप लगाया कि रात को दवा खिलाते ही उनकी हालत बिगड़ने लगी। गुरुवार दोपहर तक आराम नहीं हुआ तो शाम को वे उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन यहां पहुंचने से पहले ही विजय देवी ने दम तोड़ दिया। यह देखकर उसके घरवाले नर्सिग होम में हंगामा करने लगे। यही नहीं, पास में डाक्टर के मकान के बाहर भी पहुंचकर हंगामा किया गया। बवाल बढ़ते देख जार्जटाउन पुलिस को सूचना दी गई। खबर पाकर इंस्पेक्टर महेश सिंह मौके पर पहुंचे। तीमारदारों ने डाक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि गलत दवा दी गई थी, जिस कारण मरीज की मौत हुई है। इंस्पेक्टर का कहना है कि कोई तहरीर नहीं मिली है। मरीज की मौत पर घरवाले आक्रोशित थे, जिनको शांत करा दिया गया।