प्रयागराज ब्यूरो पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गया गया बड़का उर्फ नसीम पुत्र शकील पूरामुफ्ती इलाके के मंदर का रहने वाला है। जबकि उसके दो साथी आशिक उर्फ आशिफ पुत्र मो। अहमद भी मंदर का ही रहने वाला है। जबकि तीसरा अभियुक्त अब्दुल रहमान पुत्र मासूक पूरामुफ्ती के हटवा का निवासी है। तीनों एक साथ मिलकर गोवध व गो-तस्करी का काम किया करते थे। पुलिस को इनकी कई महीने से तलाश थी। पुलिस इनके खिलाफ शनिवार को पूरामुफ्ती में गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। गैंगेस्टर के वांछित इन तीनों अभियुक्तों की पुलिस को शिद्दत से तलाश थी। रविवार को गश्त के दौरान पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया गया। छानबीन के बाद पुलिस ने बताया कि तीनों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत स्थानीय थाने में दो-दो मुकदमें दर्ज हैं। पूछताछ में तीनों के जरिए पुलिस को बताया गया कि वह गैंगेस्टर एक्ट का मामला दर्ज होने के बाद क्षेत्र से भागने की फिराक में थे।


तीनों शातिर किस्म के गो-तस्कर हैं। इनके खिलाफ पूर्व में दो-दो मुकदमें दर्ज हैं। शनिवार को गैंगेस्टर एक्ट के तहत तीनों पर कार्रवाई की गई थी। गश्त के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया।
उपेंद्र सिंह, थाना प्रभारी पूरामुफ्ती