प्रयागराज (ब्यूरो)। गिरफ्तार किए गए लोगों में विवेक आनंद उर्फ छोटू निवासी ललित नगर रेलवे कॉलोनी कोतवाली, अमित यादव और पंकज मिश्रा उर्फ अंतेश निवासी प्रीतम नगर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक तलाशी में इनके पास से 42 शीशी एविल इंजेक्शन, 52 शीशी एंपुल इंजेक्शन, 50 निडिल, 10 सीङ्क्षरज, आठ मोबाइल फोन, 1640 रुपये नकद, एक तमंचा व तीन कारतूस बरामद मिले हैं। बताया गया कि बरामद दवाएं इंजेक्शन के जरिए नशेडिय़ों को लगाकर तीनों रुपये वसूला करते थे। कहा गया कि मेडिकल स्टोर पर यह दवाएं आसानी से लोगों को नहीं मिलतीं। तीनों इन दवाओं को ताड़बाग निवासी सरगना रज्जन पासी से इसे खरीदते थे। नशे के इस कारोबार से जुड़े कुछ और लोगों के नाम तीनों ने कबूल किए हैं। अब पुलिस सरगना समेत उनके गुर्गों की तलाश शुरू कर दी है।

इनको किया गिरफ्तार

शहर के मजार तिराहे से शिवकुटी पुलिस द्वारा सोमवार को अनिल भारतीया गिरफ्तार किया गया। वह कटघर मु_ीगंज का रहने वाला है। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि 11 दिसंबर को ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में वह चोरी किया था। की थी। 17 दिसंबर को गोङ्क्षवदपुर में महिला की जंजीर छीनी थी। चोरी के आभूषण चक रघुनाथ नैनी बाजार के रहने वाले ऋषभ को बेचा था। पुलिस ने ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया। इनके निशानदेही पर चोरी और लूट के आभूषण के साथ ही गांजा भी बरामद किया गया। अनिल के पास से वह स्कूटी भी बरामद की गई, जिससे वह अपराधिक घटनाएं करता था।

नशे का कारोबार पर अंकुश लगाने लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं। जो अलग-अलग क्षेत्रों मेें इनसे लिप्त लोगों को चिह्नित कर रही है। आज के इस कार्रवाई में धूमनगंज पुलिस ने गुडवर्क किया।

संतोष सिंह, सीओ सिविल लाइंस