प्रयागराज (ब्यूरो)। अविरत्न उन्नाव जिले के गंगाघाट थाना क्षेत्र स्थित देवता गांव निवासी बाबू शंकर सिंह का बेटा था। पुलिस के मुताबिक वह इंटरमीडिएट का छात्र था। रविवार सुबह एनडीए की परीक्षा देने के लिए वह दोस्त छात्र अंशुल दीक्षित पुत्र बृज किशोर निवासी निर्मल नगर सहजनी गंगाघाट और निशांत शर्मा पुत्र भोलाशंकर के साथ यहां आया था। भोर में जरिए ट्रेन तीनों स्टेशन पहुंचे और परीक्षा केंद्र चकदाउदनगर नैनी में स्थित सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज पहुंचे गए। चूंकि समय था लिहाजा तीनों संगम स्नान का प्लान बना लिए। तीनों स्नान के लिए संगम जा पहुंचे। संगम में स्नान करते हुए तीनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। यह देखकर घाट पर स्नान के लिए पहुंचे लोग शोर मचाने लगे। शोरगुल सुनकर घाट पर रहे नाविक व जल पुलिस के जवान बचाने के लिए संगम में छलांग लगा दिए। कड़ी मशक्कत के बाद नाविकों की मदद से जल पुलिस तीनों को पानी से निकाल कर बाहर लाई। तब तक पब्लिक द्वारा मिली सूचना पर दारागंज पुलिस भी घाट पहुंच गई। आनन-फानन सभी को हॉस्पिटल ले जाया गया। हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टरों ने अविरत्न को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके दो साथी खतरे से बाहर बताए गए। अविरत्न के मौत की खबर सुनते ही दोस्तों की आंखें छल आईं। दोस्तों से उसके घर वालों को नंबर लेकर पुलिस द्वारा जानकारी अविरत्न के घर वालों को दी गई। खबर पाते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया।


संगम में स्नान करते वक्त तीन छात्र डूबे थे। इसमें से दो को बचा लिया गया है। एक की हॉस्पिटल पहुंचे पर मौत हो गई है। मामले में दारागंज पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
कड़ेदीन यादव, प्रभारी जल पुलिस