कोविड काल में बढ़ गयी है मृत्यु प्रमाण पत्र बनवानेवालों की भीड़
नगर निगम में सर्टिफिकेट जारी होने के लिए निर्धारित हैं अधिकतम 10 रुपये
vinay.ksingh@inext.co.in
कोविड काल में नगर निगम एरिया में मौतों का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ा है। नगर निगम के रिकॉर्ड के अनुसार एक अप्रैल से 15 मई के बीच कुल एक हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। यह संख्या डेथ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने वालों की है। संभव है कि यह संख्या और बड़ी हो। डेथ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए नगर निगम ने प्रक्रिया को आसान बनाया है। इसके बाद भी सर्टिफिकेट के नाम पर मृतक के परिजनो से वसूली करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। नगर निगम में सर्टिफिकेट के लिए फीस के रूप में अधिकतम दस रुपये जमा करने का प्रावधान है जबकि इसके लिए वसूले दो सौ रुपये तक जा रहे हैं। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट ने यह समस्या जिम्मेदारों तक पहुंचायी तो उन्होंने दो अफसरों पर जिम्मेदारी तय करते हुए नंबर जारी कर दिये। आज हम डेथ सर्टिफिकेट बनवाने की पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं ताकि किसी को भटकना न पड़े।
45 दिनों में आए 1006 आवेदन
एक अप्रैल से 15 मई के दौरान 45 दिनों में नगर निगम में डेथ सíटफिकेट के लिए 1006 आवेदन किये गये हैं। सामान्य दिनों में हर माह 250 भी आवेदन नहीं किये जाते थे। नगर निगम में डेथ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन इसलिए किया गया है क्योंकि अपनी सीमा में सिर्फ नगर निगम डेथ सर्टिफिकेट जारी कर सकता है।
30 फीसदी को ही जारी हुआ सíटफिकेट
नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार, 1 अप्रैल से 15 मई तक नगर निगम में डेथ सíटफिकेट के लिए 1006 आवेदन आए।
इनमें कोविड और नॉन कोविड से मृत्यु होने वालों की संख्या भी शामिल है। निगम अब तक 30 प्रतिशत डेथ सíटफिकेट जारी कर चुका है।
नगर निगम केवल अपनी सीमा में होने वाली मौत पर ही मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर सकता है
नगर पंचायत या ब्लॉक एरिया में मौत पर प्रमाण पत्र स्वास्थ्य विभाग जारी करता है
मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन बड़ी संख्या में हो रहे हैं। लोगों को समय से यह मिल जाए, इसके लिए रविवार को भी काम करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं।
उत्तम कुमार वर्मा
एन्वायरमेंट अफसर, नगर निगम
डेथ सíटफिकेट बनवाने में किसी को भी किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो वह अपनी बात बताये। इससे रिलेटेड किसी भी प्राब्लम को साल्व करने के लिए उत्तम वर्मा और चंद किशोर बाबू को नामित किया गया है। इन दोनों से बात करने पर डिटेल और साल्यूशन दोनों मिल जाएगा।
रवि रंजन
नगर आयुक्त
मुश्किल हो तो इन नंबर पर करें कॉल
8303701016 (एनवायरमेंट अफसर उत्तम कुमार वर्मा नगर निगम)
समय : सुबह 10 से शाम 5 बजे
मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए जरूरत
हॉस्पिटल का डेथ सíटफिकेट या श्मशान घाट जारी रसीद
मृतक का आधार कार्ड
परिजन का आधार कार्ड
दोनों का एक-एक फोटो
फार्म में मृत्यु की तारीख, कारण, मृतक का नाम, पता और मृत्यु का स्थान आदि भरना होगा।
कैसे करेंगे आवेदन
ऑनलाइन www.crsorgi.gov.in पर लॉग इन करें
डेथ सर्टिफिकेट फॉर्म को भरें और सपोर्टिव डॉक्युमेंट्स स्कैन करके लगाएं।
प्रमाण पत्र जारी करने के लिए निर्धारित फीस ऑनलाइन जमा करें।
ऑफलाइन नगर निगम कार्यालय में जन्म-मृत्यु पंजीकरण विभाग से फॉर्म लेकर डिटेल भरें और सपोर्टिव डाक्यूमेंट्स अटैच करें
जनसुविधा केंद्रों पर भी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया जा सकता है
कितने दिन में मिलेगा
न्यूनतम 7 दिन
अधिकतम 21
कितनी फीस का करना होगा भुगतान
मृत्यु के दिन से 21 दिन के भीतर आवेदन करने पर नि:शुल्क
21 बाद से 30 दिन के भीतर आवेदन पर : 3 रुपए
एक माह बाद आवेदन पर (1 साल तक) 5 रुपए
एक साल बाद आवेदन करने पर : 10 रुपए