- दो रिवाल्वर एवं आठ कारतूस बरामद, नौ दिसम्बर को हुई थी चोरी

PRAYAGRAJ: एसओजी एवं नवाबगंज थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने दिसम्बर 2020 में असलहों की दुकान में हुई चोरी मामले में गुरूवार को तीन और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से दो रिवाल्वर और आठ कारतूस बरामद किया है। एसपी गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में सोरांव थाना क्षेत्र के तौकलपुर गांव निवासी निजाम अहमद, नवाबगंज थाना क्षेत्र के जानबक्श का पूरा गांव निवासी मो। वाहिद एवं प्रतापगढ के हथिगंवा थाना क्षेत्र के परेवा गांव निवासी छोटे उर्फ रहमत उल्ला है।

नौ दिसम्बर को हुई थी चोरी

प्रतापगढ़ के थाना हथिगवां के गांव किलहनापुर निवासी लालजी यादव ने लालगोपलगंज में शस्त्र की दुकान खोल रखी है। 9 दिसम्बर 2020 को चोर दुकान में घुसकर पांच रिवाल्वर, तीन डबल बैरल एक राइफल सहित 300 से अधिक कारतूस उठा ले गये थे। इस सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही थी। हालांकि इस सम्बन्ध में प्रतापगढ़ जनपद के हथिगवां थाने की पुलिस ने 8 मई 2021 को कुछ अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। उसके बाद से फरार चल रहे उक्त अपराधियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।