प्रयागराज (ब्यूरो)।गंगा दशहरा तीन परिवारों के लिए जिंदगी भर का दर्द दे गया। तीनों परिवार इस त्योहार की खुशियां नहीं मना सके। गंगा दशहरा पर मौत ने ऐसा मातम दिया जिसे दोनों परिवार पूरी जिंदगी भूल न पाएंगे। हंसी खुशी राम प्रसाद का परिवार आया था संगम नहाने पर लौटते वक्त ऐसा हादसा हुआ कि उसे परिवार जब भी याद करेगा सिहर उठेगा। आमने सामने कार की टक्कर में रामप्रसाद के बेटे हर्षित की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा परेड मैदान पर हुआ। जबकि दूसरी घटना करछना के गधियांव गांव की है। यहां पर निशान के जूलूस में शामिल एक युवक की करंट से मौत हो गई। जबकि एक युवक झुलस गया। युवक जुलूस के साथ निशान चढ़ाने बड़े हनुमानजी संगम आ रहा था। वहीं अरैल में दोस्तों के साथ नहाने गया युवक डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश कर रही है।
घटना एक
दारागंज के परेड मैदान में दो कारों की भिड़ंत में किशोर की मौत
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के नैगढ़ी थाना क्षेत्र स्थित मगनिया गांव के रहने वाले हैं राम प्रसाद। राम प्रसाद की पत्नी निर्मला, बेटा हर्षित व ममता, ऊषा, बुद्धिसेन, दयाशंकर, सुनीता, अमित गंगा दशहरा पर संगम स्नान करने के लिए आए थे। सभी लोग स्नान के बाद मारुति इको कार से वापस जा रहे थे। परेड में काली सड़क पर पहुंचे तो सामने से तेज रफ्तार में आई टीयूवी कार से आमने सामने की टक्कर हो गई। दोनों कार में सवार लोग खून से लथपथ हो उठे। किसी का सिर शीशे से टकराया तो किसी का अगली सीट से। कार में सवार लोगों की चीख पुकार मच गई। वहां मौजूद लोग भाग कर कार के पास पहुंचे। आननफानन में चौकी प्रभारी परेड उदय प्रताप मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने हर्षित (14) को मृत घोषित कर दिया। जख्मी निर्मला, ममता, ऊषा और बुद्धिसेन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर दारागंज आशीष भदौरिया ने बताया कि दो कारों की टक्कर हुई थी। एक लड़के की मौत हुई है, चार लोग घायल हुए हैं। दूसरी कार सवार लोगों को भी चोट आई है, हर्षित के पिता को घटना की जानकारी दी गई है, वह प्रयागराज आ रहे हैं।
11 लोग हुए थे जख्मी
परेड मैदान में लाल सड़क पर सोमवार को दो टवेरा कार की आमने सामने की टक्कर हो गई थी। जिसमें 11 लोग जख्मी हो गए थे। सभी को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां भर्ती दिव्यांश और संस्कार की हालत अभी खतरे से बाहर नहीं है।
हरा बांस बन गया काल
- करछना में निशान चढ़ाने आ रहे युवक की करंट से मौत
करछना के गधियांव गांव के रहने वाले सूर्य बली के परिवार के लोग गंगा दशहरा पर बड़े हनुमानजी निशान चढ़ाने जा रहे थे। बड़ी संख्या में लोग जुलूस में शामिल थे।
सूर्यबली के बेटे अजय उर्फ लाला समेत और काशी प्रसाद ने निशान वाला बांस थाम रखा था। बांस लंबा होने की वजह से हाईटेंशन तार में टकरा गया। बांस हरा था। जिससे दोनों को करंट का झटका लगा। करंट का झटका इतना जोर का था कि बांस सूख कर काला पड़ गया। इसी के साथ दोनों झुलस गए। ये देख जुलूस में चीखपुकार मच गया। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर अजय की मौत हो गई जबकि काशी प्रसाद का इलाज चल रहा है। अजय की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पांच जून को है शादी
करंट की चपेट में आने से झुलसे काशी प्रसाद की पांच जून को शादी होनी है। एक जून को तिलकोत्सव का कार्यक्रम तय है। इतनी जल्दी काशी का ठीक हो पाना मुश्किल है। जबकि वर और वधु पक्ष ने शादी की पूरी तैयारी कर रखी है।
परिवार के सामने यमुना में डूब गया छात्र
अरैल घाट पर मंगलवार शाम 17 वर्षीय उज्ज्वल गुप्ता यमुना में डूब गया। यह देख परिवार के सदस्य और साथी स्तब्ध रह गए। आनन-फानन छात्र की तलाश में जल पुलिस के जवान और गोताखोरों को नदी में उतारा गया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। गंगा दशहरा के दिन हुए हादसे से घर में मातम छा गया।
नैनी थाना क्षेत्र के चकरघुनाथ मोहल्ला में रहने वाले रमेश गुप्ता पहले रेलवे स्टेशन के पास खानपान की दुकान चलाते थे। उनका बेटा उज्ज्वल निकट के स्कूल में नौंवी का छात्र है। बताया गया है कि मंगलवार शाम गंगा दशहरा पर रमेश अपनी पत्नी, बेटे सहित अन्य के साथ अरैल घाट पर दीपदान करने गए थे। घाट के करीब उज्ज्वल के कुछ साथी मिल गए, जिसके बाद सभी लोग स्नान करने चले गए। परिवार के लोग उसे स्नान करते हुए देख रहे थे, तभी अचानक उज्ज्वल गहरे पानी में चला गया और फिर डूब गया। चीख-पुकार मचते ही घाट पर मौजूद नाविक व गोताखोर कूद गए। जल पुलिस की टीम भी पहुंच गई और फिर जाल डालकर सर्च आपरेशन शुरू किया। यमुना में कई घंटे तक तलाश होती रही, मगर कुछ पता नहीं चल सका। उधर, घाट पर मौजूद परिवार के सदस्य बिलखते रहे। कांग्रेसी नेता लल्लू गुप्ता का पोता उज्ज्वल यमुना में डूब गया है, यह पता चलने पर तमाम और लोग वहां पहुंच गए। चौकी प्रभारी अरैल परमानंद ङ्क्षसह का कहना है कि डूबे छात्र की तलाश में टीम लगाई गई है।