प्रयागराज ब्यूरो । चुनावी माहौल में पुलिस की सक्रियता के बावजूद शनिवार शाम शहर में दुस्साहसिक वारदात सामने आई। करीब एक दर्जन से अधिक बम के धमाकों और गोलियों की तड़तड़ाहट से ईश्वरशरण डिग्री कॉलेज का इलाका थर्रा उठा। बम के धमाकों और गोलियों की आवाज से सब्जी मार्केट में मौजूद दुकानदार व खरीदार जान बचाकर भागने लगे। बमबाजी और फायरिंग कर रहे हमलावर फिल्मी अंदाज में लबे रोड बम बरसाते हुए हवा में गोलियां दागते रहे। खौफनाक मंजर को देखकर व्यापारी दुकान का शटर डाउन करके खुद को अंदर बंद कर लिए। इस बीच जान बचाने के लिए भाग रहे करीब 65 वर्षीय राम आसरे ओझा और उनका 12 वर्षीय पोता विनायक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन दोनों को इलाज के लिए बेली हॉस्पिटल में भर्ती
कराया। वहीं बम से घायल बाजार में पानी बेच रहे 30 वर्षीय राज प्रजापति को पुलिस द्वारा एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। घटना कर्नलगंज थाना क्षेत्र के ईश्वरशरण चौकी एरिया की है। देर रात तक पुलिस मामले की छानबीन में जुटी रही। घटना का कारण दो पक्षों में आपसी विवाद बताया जा रहा है।
देर रात तीनों खतरे से बताए गए बाहर
ईश्वरशरण डिग्री कॉलेज के पास रोड पर शाम के वक्त सब्जी मार्केट लगती है। शाम के वक्त सलोरी निवासी रामआसरे ओझा अपने पोते विनायक पुत्र पत्रकार आनन्द ओझा के साथ सब्जी लेने गए थे। बताते हैं कि इस बीच अम्बेडकर छात्रावास के पास कुछ युवकों के बीच विवाद होने लगा। अचानक एक पक्ष बमबाजी और गोलियों से फायरिंग शुरू कर दिया। एक के बाद एक बाजार में लबे रोड बमबाजी और गोलीबाजी से लोग दहशत में आ गए। सब्जी बेच रहे दुकानदार और खरीदार जान बचा कर भागने लगे। घायल रामआसरे ओझा की मानें तो लोग भागते रहे और हमलावर बम फोड़ते हुए गोलियां चलाते रहे। उनका पोता आगे भाग रहा था और वह खुद पीछे-पीछे भाग रहे थे। अचानक एक रामआसरे ओझा के बेहद करीब फटा। बम फटते ही एक दो छर्रे उनके बदन पर लगे और वह डर के मारे जमीन पर गिर पड़े। उनका एक पैर टूट गया। वहीं एक बम का छर्रा उनके पोते विनायक के सीने पर छाती में जा धसा। मासूम को बम का छर्रा लगते ही वह चीख पड़ा। वह बताते हैं कि बावजूद इसके हमलावर रोड पर काफी दूर तक दौड़ा-दौड़ाकर बम फोड़ते हुए फायरिंग झोकते रहे। इस फायरिंग में जान बचाकर भाग रहे बाजार में पानी विक्रेता राज प्रजापति भी बम का छर्रा लगने से घायल हो गया। चुनावी माहौल में इस दुस्साहसिक घटना की खबर मिलते ही पुलिस के होश फाख्ता हो गए। कर्नलगंज इंस्पेक्टर फोर्स के साथ भागकर मौके पर पहुंचे। तब तक हमलावर वारदात को अंजाम देकर भाग चुके थे। घायल राज प्रजापति को पुलिस के जरिए एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। वहीं इस घटना में रामआसरे ओझा और उनके पोता के घायल होने की खबर सुनते ही परिवारीजनों में कोहराम मच गया। सभी भागकर मौके पर पहुंचे दोनों को इलाज के लिए बेली हॉस्पिटल ले गए। डाक्टरों के द्वारा दोनों को देर रात खतरे से बाहर बताया गया है।
घटना में घायल तीनों लोगों को डॉक्टरों के द्वारा खतरे से बाहर बताया गया है। मामले में पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी पड़ताल की जा रही है। मामले में जितने भी दोषी होंगे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
प्रदीप सिंह, थाना प्रभारी कर्नलगंज