बीकानेर मिष्ठान भण्डार व सैनिक स्वीट हाउस समेत एक रेस्टोरेंट पर कार्रवाई
प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को सिटी में जगह-जगह हुई बड़ी कार्रवाई
PRAYAGRAJ: प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की गई। बाबा चौराहा पर स्थित बीकानेर मिष्ठान भण्डार और सैनिक स्वीट हाउस को सील कर दिया गया। बाबा चौराहा म्योर रोड पर स्थित रेस्टोरेंट को भी अधिकारी सील कर दिए। इसी तरह कुल आठ कार्रवाई की गई। पीडीए की इस कार्रवाई से दिनभर हड़कंप मचा रहा।
हटाया गया रोड से कब्जा
पीडीए अफसरों द्वारा बताया गया कि बीकानेर मिष्ठान भण्डार डॉ। शशांक रस्तोगी द्वारा संचालित था। होटल के सामने अवैध पार्किंग बनाए जाने पर यह कार्रवाई की गई। बृजेश कुमार कुशवाहा द्वारा संचालित सैनिक स्वीट हाउस में भी रोड पर अवैध पार्किंग की गई थी। संतोष रानी निगम के रेस्टोरेंट पर भी कार्रवाई की वजह अवैध पार्किंग बताई गई। अफसरों ने बताया कि अजहर अब्बास नकवी द्वारा सरोजनी नायडू मार्ग पर नक्शे के विपरीत निर्मित व बगैर पूर्णता प्रमाण पत्र लिए बेचे गए दो फ्लैट सील किए गए। शोभा वर्मा द्वारा कटरा विश्वविद्यालय रोड पर 110 वर्ग मीटर में कराए जा रहे निर्माण को भी पीडीए ने सील कर दिया। अवधेश कुमार दुबे द्वारा पुराना कटरा विश्वविद्यालय रोड पर 75 वर्गमीटर में कराए जा रहे निर्माण को भी सील किया गया। इसी तरह धूमनगंज ट्रांसपोर्ट नगर आवास योजना में प्राधिकरण के 16 भूखण्डों से अतिक्रमण व कब्जे को हटाया गया। जिसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये बताई गई। हाईकोर्ट से कानपुर की ओर जीटी रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर आवास योजना के अंतर्गत सड़कों पर किए गए सात जगह अतिक्रमण हटाया गया।
अवैध अतिक्रमण व बगैर नक्शे के निर्माण और अवैध पार्किंग की वजह से यह कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
आलोक पांडेय, जोनल अधिकारी पीडीए