प्रयागराज ब्यूरो । दुबई और ताइवान में बैठे साइबर ठग प्रयागराज में ठगी का धंधा चला रहे हैं। इसका खुलासा साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने किया है। पुलिस ने पूर्व सीएमओ के साथ हुई सवा करोड़ की ठगी में साइबर ठगों के तीन एजेंटों को गिरफ्तार किया है। तीनों का विदेश कनेक्शन सामने आया है। तीनों का काम सिर्फ खाते को मैनेज करना रहता था। बाकी सारा काम विदेश में बैठे इनके आका करते हैं। खैर एक बार फिर पुलिस केवल प्यादों तक ही पहुंच सकी है। पुलिस ने सवा करोड़ की ठगी के मामले में 22 लाख रुपये फ्रीज कराने का दावा किया है।
ये है मामला
कालिंदीपुरम के रहने वाले पूर्व सीएमओ आलोक वर्मा के व्हाट्स एप पर सी 4 केकेआरसी शेयर ट्रेडिंग ग्रुप से मैसेज भेजा गया। मैसेज में शेयर ट्रेडिंग के बारे में जानकारी दी गई थी। कई दिनों तक मैसेज देखकर पूर्व सीएमओ ने रिप्लाई किया तो उन्हें टेलीग्राम के जरिए एक लिंक भेजा गया। जिसमें पूर्व सीएमओ ने अपना एकाउंट ओपेन किया। पूर्व सीएमओ को बताया गया कि बस उन्हें रकम इनवेस्ट करनी है। बाकी ट्रेडिंग का काम उनकी टीम करेगी। कुछ रकम पूर्व सीएमओ ने इनवेस्ट किया। जिस पर उन्हें तीन गुना का फायदा दिया गया। यह देखकर पूर्व सीएमओ को ग्रुप पर भरोसा हो गया।

15 बार में सवा करोड़ लगाए
पूर्व सीएमओ ने एक करोड़ छब्बीस लाख रुपये 15 बार में इनवेस्ट किया। पूर्व सीमएओ अपनी तरफ से इनवेस्टमेंट बढ़ाते जा रहे थे। उधर उनके एकाउंट पर तीन गुना फायदा दिखाया जा रहा था। जब सवा करोड़ रुपये पूर्व सीएमओ ने इनवेस्ट कर दिए तो उनके एकाउंट में तीन करोड़ सत्तर लाख रुपये दिखने लगा।

अचानक बंद हो गया एकाउंट
पूर्व सीएमओ को लगा कि अब उनकी इनवेस्ट की गई रकम तीन करोड़ सत्तर लाख हो गई है। इस पर उन्होंने ग्रुप में पैसा ड्रा करने के लिए मैसेज डाला तो अचानक उनका एकाउंट बंद कर दिया गया। ग्रुप से भी उन्हें हटा दिया गया। जिस पर पूर्व सीएमओ ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया।

सूरत से पकड़े गए तीन आरोपित
साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने अपनी जांच शुरू की। मोबाइल नंबरों से पुलिस को पता चला कि व्हाट्स एप ग्रुप गुजरात सूरत के रानडेर एरिया से संचालित किया जा रहा था। जिस पर पुलिस ने सूरत के रानडेर थाना एरिया के अमीना मंजिल कबूतरखाना के फ्लैट नंबर एक से पटेल मोहम्मद सुहेल और उसकी पत्नी शाबीना मोहम्मद को गिरफ्तार किया। इसके बाद अमीरउद्दीन निवासी माहिरापार्क, साबरी नगर सूरत को पकड़ा। अमीरउद्दीन शाबीना का भाई है।

पांचवी पास शाबीना बोलती है अंग्रेजी
साइबर क्राइम पुलिस के मुताबिक शाबीना पांचवी पास है मगर बात अंग्रेजी में भी करती है। शाबीना का पहला निकाल साउथ अफ्रीका निवासी एक भारतीय युवक से हुई थी। मगर कुछ साल बाद शादी टूट गई। इस पर शाबीना ने पटेल मोहम्मद सुहेल से दूसरी शादी की। पुलिस के मुताबिक शाबीना ने साउथ अफ्रीका में रहने के दौरान अंगे्रेजी बोलना सीखा। वह वहीं पर कुछ साइबर ठगों के सम्पर्क में आई। इसके बाद जब वह भारत लौटी तो यहां पर दूसरी शादी के बाद उसने साइबर ठगी के धंधे में काम करना शुरू कर दिया। शाबीना ने पति के साथ ही अपने भाई को भी इस धंधे में लगा दिया। शाबीना अपने पति और भाई के साथ दुबई और ताइवान जाती है।

सोना तस्करी में पकड़ा गया सुहेल
पुलिस के मुताबिक पटेल मोहम्मद सुहेल सोना तस्करी के आरोप में अहमदाबाद एयरपोर्ट से पकड़ा जा चुका है। इस मामले में पुलिस ने उसे साबरमती जेल भेजा था।

एकाउंट मैनेज करना है काम
पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों एजेंट का काम एकाउंट मैनेज करना है। शाबीना अपने भाई अमीरउद्दीन के जरिए एकाउंट की व्यवस्था करवाती है। जबकि सारा खेल विदेश में बैठे साइबर ठग करते हैं। होता ये है कि विदेश में बैठे साइबर ठगों ने भारत में अपना एजेंट बना रखा है। पूर्व सीएमओ के मामले में अब तक हुई जांच में पता चला है कि सारा खेल विदेश से हुआ, इसमें शाबीना का रोल ग्रुप चलाना और जिस एकाउंट में रकम मंगाई गई, उस एकाउंट की व्यवस्था करना है। एकाउंट मैनेज करने के बाद इन लोगों को कमीशन दिया जाता है।

पूर्व सीएमओ के साथ शेयर ट्रेडिंग के नाम पर सवा करोड़ की ठगी की गई थी। साइबर पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। 22 लाख रुपये फ्रीज कराने में सफलता मिली है। आगे की जांच की जा रही है।
अभिषेक भारती, डीसीपी गंगानगर