घूरपुर थाना क्षेत्र के चक सेमरा गांव में लाठी-डंडे से पीटकर मौत के घाट उतारे गए होमगार्ड के मामले में आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसमें तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि फरार पांच आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
गुरुवार की रात किया गया था हमला
चक सेमरा गांव निवासी गौरी शंकर पटेल होमगार्ड थे। उनका अपने बड़े भाई भोला पटेल से कई वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार शाम गौरी शंकर पटेल ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर वापस आ रहे थे। जैसे ही वे घर के पास पहुंचे भोला पटेल ने अपने घरवालों के साथ गौरी शंकर पटेल पर धारदार हथियार व लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। जानकारी पाकर गौरी शंकर की पत्नी, पुत्र व पुत्री मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे, जिस पर हमलावरों ने उन सभी को भी पीटा। इसमें गौरी शंकर की मौत हो गई थी। जबकि पत्नी संतोष कुमारी, पुत्री विद्यावती, भावना, पुत्र ओम सिंह व संजय सिंह का इलाज चल रहा है। देर रात मृतक के स्वजनों की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसमें भोला पटेल, उसकी पत्नी पार्वती, पुत्र विकास, विवेक, दो पुत्रियां और दो दामाद शामिल हैं। घूरपुर थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय ने बताया कि भोला पटेल व उसकी दोनों पुत्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के दौरान भोला पटेल की एक बेटी को भी चोट आई है। जो आरोपित अभी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है।