आजमगढ़ और जौनपुर के रहने वाले हैं बदमाश, फरार तीन बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
47 मोबाइल फोन, चोरी की बोलेरो और 3200 रुपये नकद पुलिस ने किया बरामद
नवाबगंज पुलिस ने लुटेरों के गैंग के तीन सदस्यों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी की बोलेरो और 18 अगस्त की रात मोबाइल की दुकान में हुई लूट का सामान बरामद हुआ है। पूछताछ में पता चला कि गैंग में तीन और सदस्य हैं, जो फरार हैं। पुलिस अब उनकी तलाश में जुट गई है।
दुकान से उठा ले गये थे सेट
नवाबगंज क्षेत्र में अतुल मौर्य की मोबाइल की दुकान में 18 अगस्त की देर रात बदमाशों ने धावा बोल दिया था। मोबाइल आदि सामान बदमाश बोलेरो में रख रहे थे। पड़ोसी से जानकारी पाकर अतुल मौके पर पहुंचे तो बदमाशों ने उसे गोली मारने की धमकी देकर धकेल दिया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद और एसओजी प्रभारी गंगापार मनोज सिंह ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो बदमाशों का चेहरा सामने आ गया। नवाबगंज/अटरामपुर प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार को भगवतीपुर डाट पुल सर्विल लेन के पास बोलेरो सवार तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान मो। आसिफ निवासी अरंड थाना शाहगंज जनपद जौनपुर, मो। सादिक निवासी अरंड थाना शाहगंज जनपद जौनपुर, बारिश निवासी बक्कसपुर बारदह जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई। इनके पास से लूट के 47 मोबाइल फोन, 3200 रुपये नकद और सात बम बरामद किए गए। बरामद बोलेरो के बारे में पूछा गया तो तीनों ने बताया कि वाहन कहां से चोरी किया गया था, इस बारे में उनके फरार तीन साथियों को पता है। इंस्पेक्टर का कहना है कि गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ भी पहले कई थानों में मामले दर्ज हैं, जिसके बारे में पता लगाया जा रहा है। एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी का कहना है कि गिरोह के फरार तीन बदमाशों की तलाश में टीमें लगी हैं और जल्द ही सफलता मिलेगी। उन सभी की गिरफ्तारी के बाद और भी मामलों के राजफाश होने की संभावना है।