पूर्व बसपा नेता की पत्‍‌नी की तहरीर पर एब्सल्यूट प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डॉयरेक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

ALLAHABAD: पूर्व बसपा नेता राजेश यादव की पत्‍‌नी मोनिका यादव को जान से मारने की दी गई है। धमकी की वजह पैसों का विवाद बताया जा रहा है। मोनिका की तहरीर पर जार्जटाउन पुलिस ने एब्सल्यूट प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डॉयरेक्टर आरएस ओला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पति की हो चुकी है हत्या

भदोही जनपद निवासी राजेश यादव बसपा के नेता थे। वह अपने परिवार के साथ जार्जटाउन थाना क्षेत्र स्थित हरितकुंज अपार्टमेंट में रहते थे। पिछले वर्ष दो अक्टूबर की रात ताराचंद हॉस्टल के पास गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पूरे शहर में जमकर बवाल हुआ था। राज कंस्ट्रक्शन के नाम से उनकी कम्पनी थी। उनकी पत्‍‌नी मोनिका ने बताया कि पति ने शामली में करीब एक करोड़ 23 लाख 21 हजार 160 रुपये का काम कराया था। इसी बीच पति की हत्या कर दी गई। इससे काम और पैसे का हिसाब नहीं हो पाया था। मोनिका ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने कंपनी के मैनेजिंग डॉयेक्टर से हिसाब करते हुए उन्होंने पैसा देने की बात कही। आरोप है कि पैसा मांगते ही वह जान से मारने धमकी देने लगा। धमकी की शिकायत उन्होंने पहले शामली पुलिस से की। सुनवाई न होने पर उन्होंने जार्जटाउन थाने में लिखित शिकायत की। उनकी शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

वर्जन

तहरीर के आधार पर रिपार्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। विवेचना के बाद मामले में आगे की कार्रवाई होगी।

संतोष शर्मा, फिलहाल इंस्पेक्टर जार्जटाउन