प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर के अल्लापुर किदवईनगर में रहने वाले अधिवक्ता अनिल कुमार ने पुलिस को घटना की विस्तृत जानकारी दी। बताया कि मार्च 2022 में गाजियाबाद से अधिवक्ता वीपी ङ्क्षसह व अलीहसन उनके पास आए। अलीहसन ने बेटे सद्दाम की जमानत कराने के लिए उन्हें अपना अधिवक्ता नियुक्त किया और 50 हजार रुपये फीस देने को कहा। कुछ दिन बाद अलीहसन ने 10 हजार रुपये एकाउंट में डाल दिया, लेकिन बाकी पैसा नहीं दिया। उधर, अधिवक्ता अनिल कुमार ने सद्दाम की जमानत करवा दी। बेटे को जमानत मिलने के बाद वह बाकी पैसा देने में हीलाहवाली करने लगा। यह भी आरोप है कि पांच जून 2022 को फोन करने पर सद्दाम ने काल रिसीव की और गाली-गलौज करने लगा। धमकाया कि पैसा नहीं देगा और गाजियाबाद आने पर गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी।

अधिवक्ता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण की जांच और आरोपितों की तलाश की जा रही है।

बृजेश सिंह, थाना प्रभारी जार्जटाउन