नंबर की जगह जिन छात्रों की मार्कशीट पर है ट्रिपल एक्स व प्रमोटेड उन्हें देनी होगी परीक्षा

अंक सुधार के तहत स्कूलों में भरवाए जा रहे फार्म की डेट भी हो चुकी है समाप्त

PRAUYAGRAJ: मार्कशीट पर लिखे नंबर की जगह ट्रिपल एक्स व प्रमोटेड को लेकर छात्र परेशान हैं। उनकी यह परेशानी अभिभावकों के लिए भी चिंता का विषय बन गई है। शिकवा शिकायत के बाद बोर्ड ने इस समस्या का एक तोड़ निकाला है। मार्कशीट से ट्रिपल एक्स व प्रमोटेड हटवाने के लिए छात्रों को परीक्षा देना होगा। इस परीक्षा में पास होने के बाद मिलने वाले नंबर बोर्ड मार्कशीट पर लिखकर ट्रिपल एक्स व प्रमोटेड हटा देगा। दुविधा इस बात की है कि यदि परीक्षार्थी फेल हुआ तो उसे फेल ही माना जाएगा। इस तरह 'अंक सुधार' की इस प्रक्रिया के तहत स्कूलों में परीक्षा देने के इच्छुक छात्रों से फार्म भरवाया जा चुका है। यह फार्म भरने की आखिरी डेट भी समाप्त हो चुकी है। अब 29 अगस्त तक पूरा डाटा ऑनलाइन किया जाना है। कहा गया है कि फार्म भरने वालों की परीक्षा सितंबर महीने में हो सकती है।

उलझन में छात्र व उनके अभिभावक

कोरोना के चलते इस बार बोर्ड की परीक्षाएं नहीं हुई। हाईस्कूल व इंटर के छात्रों को सरकार के निर्देश पर प्रमोट कर दिया गया। ज्यादातर स्टूडेंट की मार्कशीट पर उनके नंबर लिखे हुए हैं। कुछ छात्र ऐसे हैं जिनकी मार्कशीट पर नंबर की जगह ट्रिपल एक्स व प्रमोटेड लिखा हुआ है। जबकि डीआईओएस कार्यालय के लोगों की मानें तो सभी छात्रों के नंबर स्कूल वार बोर्ड ऑफिस भेजे गए थे। अब एक बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि फिर चंद छात्रों की मार्कशीट पर नंबर की जगह ट्रिपल एक्स व प्रमोटेड लिखकर क्यों और कैसे आया। यह कोई मिस्टेक है या फिर विभागीय प्रक्रिया इस बात को लेकर छात्र ही नहीं बच्चों के अभिभावक भी परेशान हैं।

अंक सुधार परीक्षा की कुछ हैं शर्ते

मार्कशीट पर नंबर की जगह लिखे ट्रिपल एक्स व प्रमोटेड हटाने के लिए परीक्षा देना होगा

जिन छात्रों की मार्कशीट पर नंबर लिखे हैं और लगता है कि नंबर कम हैं तो वे भी परीक्षा दे सकते हैं

अंक सुधार के तहत फार्म भरने वालों को जो नंबर मिलेगा वही मार्कशीट पर लिखकर मिल जाएगा

प्राप्त नंबर मार्कशीट पर लिखकर बोर्ड ट्रिपल एक्स व प्रमोटेड हटा देगा, मगर छात्र फेल हुआ या नंबर कम आए तो वही लिखा जाएगा

विभाग से सारे बच्चों के नंबर लिख स्कूलवार भेजे गए थे। फिर भी कुछ बच्चों की मार्कशीट पर नंबर की जगह ट्रिपल एक्स व प्रमोटेड कैसे लिखकर आया? इस बारे में मैं कुछ नहीं बता सकता। मार्कशीट देने का काम काम बोर्ड करता है।

डीआईओएस प्रयागराज