प्रयागराज (ब्यूरो)। धूमनगंज क्षेत्र के विष्णापुरी लेन नंबर एक से लेकर छह लेन तक की सड़कों के बीच-बीच में बड़े गढ्डे हो गए। जिससे लोगों को चलने में काफी परेशानी हो रही है। इस मोहल्ले में रहने अभिषेक सिंह बताते है कि हल्की सी बारिश होते ही और बुरा हाल हो जाता है। लोगों को संभल व बचकर चलना पड़ता है। वहीं शांतनु तिवारी ने जार्जटाउन सीएमपी डिग्री कॉलेज की पीछे की रोड की फोटो शेयर कर बताया कि कुछ ही घंटों की बारिश में सड़क स्विमिंग पूल में तब्दील हो जाती है। इन रास्तों पर सड़क कम गढ्डे ज्यादा है। जबकि कुछ महीने पहले यह सड़क चमकती रहती थी। वहीं रामबाग, तेलियरगंज, प्रीतम नगर कॉलोनी, राजापुर, बेली व अन्य क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने फोटो भेजकर टूटी-फूटी सड़कों का दर्द बयां किया।