प्रयागराज (ब्‍यूरो) इस वित्तीय वर्ष में सेवायोजन कार्यालय ने कम से कम 6 हजार लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य तय किया है। इसमें हर माह औसतन चार सौ लोगों को रोजगार मेले के तहत नौकरी दी जाएगी। साथ ही वृहद रोजगार मेले का अलग से आयोजन कराकर भी रोजगार उपलब्ध कराया जाना है। इसके जरिए भी दो से तीन हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के चलते दो साल तक आफलाइन मेलों का आयोजन नही किया जा सका, इसी कमी को दूर करने के लिए इस साल ताबड़ तोड़ रोजगार मेला कराने की तैयारी चल रही है।

11 दिन में 1350 को जॉब
11 दिन में कुल 1350 बेरोजगारों को रोजगार देने की तैयारी चल रही है।
इनमें पहले तो गुरुवार को भी आफलाइन रोजगार मेला होने जा रहा है।
चार कंपनियां भाग लेंगी। इनमें मेक आर्गेनिक इंडिया, रोहित हाईब्रीड सीड प्रालि, शिवांगिनी लाजिस्टिक्स और जी4एस सिक्योर साल्यूशंस इंडिया प्रालि शामिल हैं।
इनके ओर से 350 से अधिक पदों पर रिक्रूटमेंट किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक कंपनियों को डिलीवरी ब्वॉय, सिक्योरिटी गार्ड और सेल्स आफिसर की जरूरत है
जिनका चयन आज रोजगार मेले के जरिए किया जाएगा। इसी तरह तीस मई को वृहद रोजगार मेला होने जा रहा है।
सेवायोजन कार्यालय और आईटीआई नैनी के संयुक्त तत्वावधान में तमाम कंपनियां आएंगी।
इसमें एक हजार लोगों को रोजगार दिया जाना है।

ऑफलाइन करें आवेदन
सेवायोजन कार्यालय के पोर्टल पर अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाता है।
कई बार अभ्यर्थी जो प्रोफाइल सेलेकट करते हैं वह कंपनियों के चयन क्राइटेरिया से मैच नही करता।
ऐसे में अभ्यर्थी परेशान हो जाते हैं। अधिकारियों का कहना है कि ऐसी सिचुएशन में अभ्यर्थी चाहें तो सेवायोजन कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन कर रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं।

तीन साल में कराना होगा रीन्यूअल
जो लोग सेवायोजन कार्यालय में रजिस्टर्ड हैं, उनको हर तीन साल में इसे रिनूवल कराना होता है। हालांकि विभाग दो माह का एक्सटेंशन अपनी ओर से देता है लेकिन इसके बाद रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया जाता है। जो लोग रजिस्टर्ड हैं वहां पोर्टल पर ही जाकर विभिन्न कंपनियों के जॉब प्रोफाइल सर्च कर सकते हैं। इसमें पदों की संख्या व सैलरी स्टेटस भी दिया जाता है।

शासन से हमें लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। यही कारण है कि उसे पूरा करने के लिए वृहद रोजगार मेले का भी आयोजन किया जाएगा। उम्मीद है कि बहुत से युवकों को इस साल रोजगार मुहैया हो जाएगा।
रत्नाकर अस्थाना, डायरेक्टर, सेवायोजन कार्यालय