प्रयागराज ब्यूरो ।: शहर के पॉश एरिया सिविल लाइंस में पीडी टण्डन पार्क के दो तरह रोड किनारे बाउंड्री से सटा कर वेंडिंग जोन बनाया गया है। करीब साल भर से अधिक का वक्त बीतने के बावजूद वेडिंग जोन की दुकानों पर टीन शेड नहीं लग सका है। इस वेंडिंग जोन में पार्किंग व पानी और बिजली का भी अब तक कोई इंतजाम नहीं किया गया। ऐसे में जब सारी दुकानें अलॉट हो जाएंगी तो यहां सड़कों पर जाम का लगना तय है। परिवार का भरणपोषण के लिए पंद्रह से बीस दुकानदार इसी अव्यवस्था के बीच दुकान लगा रहे हैं। टीन शेड नहीं लग पाने के कारण वह पॉलीथिन लगाकर व्यापार कर रहे हैं। नगर निगम की सुस्ती व उपेक्षा से परेशान वेंडरों यानी दुकानदारों का मन खिन्न है। वह इस बात से भी दुखी हैं कि अब तक दुकानों को उनके नाम अलॉट करने के लिए सर्वे भी नहीं हुआ। वेंडिंग जोन की दुकानों पर टीन शेड लगाने के लिए गाड़े लोहे के एंगल काफी कमजोर हैं। वह कितने साल चलेंगे फिलहाल यह कह पाना मुश्किल है। इस वेंडिंग जोन की यह सारी समस्याएं 'दैनिक जागरण आईनेक्सÓ के रियलिटी चेक में शनिवार को सामने आईं।
एंगल गाड़ कर छोड़ दिया नगर निगम
सिविल लाइंस में रोड किनारे फुटपाथ पर ठेला व खोंचा वाले दुकानदारों का कब्जा है। पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ पर इनकी दुकान लग जाने से जाम की स्थिति है। यात्रियों को मजबूरी में अति व्यस्त सड़कों पर पैदल चलना पड़ता है। स्थिति में सुधार को लेकर नगर निगम द्वारा वेंडिंग जोन का प्लान बनाया गया। इसी प्लान के तहत सिविल लाइंस में पीडी टण्डन पार्क पार्क की बाउंड्री से सटाकर वेंडिंग जोन तैयार किया गया। हनुमान मंदिर पुलिस चौकी चौराहे से फायर ब्रिगेड चौराहा व फायर ब्रिगेड चौराहे से तुलसी चौराहा तक वेंडिंग जोन तैयार किया गया। दुकानदार बताते हैं कि नगर निगम द्वारा वेंडरों के लिए दोनों रोड पर पार्क साइड चबूतरा बनवाया गया। इस चबूतरे पर दो मीटर लंबी व दो मीटर चौड़ी एक दुकान तैयार की गई है। इसी रेसियो में दुकान के लिए पतले पतले लोहे के एंगल गाड़ कर छोड़ दिए गए हैं। साल भर का वक्त बीत गया आज तक एंगल पर नगर निगम एक भी दुकान पर टीन शेड नहीं लगवा सका।
यहां नहीं है पार्किंग की व्यवस्था
वेंडिंग जोन रोड के फुटपाथ पर है। फिर भी यहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई। ऐसे में लोगों का मानना है कि जब सारी दुकानें अलॉट होने के बाद खुलने लगेंगी तो दोनों सड़कों जाम का लगना तय है। क्योंकि खरीदारी के लिए इन दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को रोड पर ही गाडिय़ों को पार्क करना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में न सिर्फ पैदल सिविल लाइंस से चौकी ओर जाने व उधर से सिविल लाइंस आने वाले यात्रियों को इस जाम में फंसना पड़ेगा। इस संभावित समस्या की तरफ भी नगर निगम के जिम्मेदार ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। दुकान खोल रहे पंद्रह बीस व्यापारियों की मानें तो इस वेंडिंग जोन में दुकानदारों के लिए पानी का एक भी कनेक्शन नहीं है। ऐसे में उन्हें पार्क रिक्वेस्ट करके पार्क के ट्यूबवेल से पानी भरना पड़ रहा है। साल भर से अधिक का वक्त बीत चुका है और आज तक दुकानदारों को एक भी दुकानें अलॉट नहीं की गई। नगर निगम की इस उपेक्षा व सुस्ती से दुकानदार काफी खिन्न हैं।
90
दुकानें सिविल लाइंस पीडी टण्डन पार्क के पास बनाई गईं हैं
01
साल से अधिक का वेंडिंग जोन बने हुए बीत चुका है वक्त
01
हैंडपम्प लगा है उस जगह को भी बना दिया गया है दुकान
02
मीटर लंबी व इतनी ही चौड़ी बनाई गई है वेंडिंग जोन की प्रति दुकान
15
से बीस दुकानदार बगैर अलॉटमेंट खोल रहे हैं दुकानें
बर्बाद हो जाएंगी स्मार्ट सिटी की कुर्सियां
पीडी टण्डन पार्क पार्क की बाउंड्री के बलग हनुमान मंदिर पुलिस चौकी से फायर ब्रिगेड चौराहे के बीच स्मार्ट सिटी के तहत लोगों को बैठने के लिए लोहे की दो कुर्सियां लगाई गई हैं। नगर निगम के ठेकदार इन दोनों कुर्सियों के स्थान को वेंडिंग जोन की दुकान बना दिया है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि दुकानें अलॉट होने से यात्रियों के लिए लगाई गई इन कुर्सियों का बर्बाद होना तय है। इतना ही नहीं इसी लेन के वेंडिंग जोन में पीपल वृक्ष के पास एक हैंड पम्प है। यह हैंड पम्प रिबोर के अभाव में खराब पड़ा है। खराब पड़े यह हैंड वेंडिंग जोन के चबूतरे पर है। लुक को देखकर ऐसा लग रहा कि इस हैंड पम्प की जगह भी दुकान बनाई जाएगी। इस ओर स्मार्ट सिटी या जलकल से लेकर नगर निगम तक के जिम्मेदार गौर नहीं फरमा रहे हैं।
दुकानदार कोट
हम फुटपाथ के छोटे दुकानदार हैं साहब। आज पैंतीस साल से अधिक का वक्त बीत गया यहां दुकान लगाते हुए। वेंडिंग जोन के नाम पर बनाए गए चबूतरे के ऊपर थोड़ी थोड़ी दूरी पर लोहे का एंगल गाड़ कर छोड़ दिए हैं। दुकानें अलॉट भी नहीं कर रहे। सुने हैं सर्वे होगा पर वह भी अभी तक नहीं हुआ। बिजली तो दूर टीनशेड व पानी तक की सुविधा नहीं हैं।
महेश गुप्ता, दुकानदार
सिविल लाइंस पीडी टण्डन पार्क तुलसी चौराहा से फायर ब्रिगेड चौराहे तक व फायर ब्रिगेड चौराहे से हनुमान मंदिर चौकी तक वेंडिंग जोन बनाया गया है। चबूतरे के एंगल पर आज तक टीनशेड नहीं लगाया गया। पार्क में लगे ट्यूबवेल से किसी तरह दुकानदार पानी भरते हैं। वाटर सप्लाई का कहीं कनेक्शन नहीं है। हमारा दर्द कोई सुनने वाला नहीं है।
सुनील कुमार उर्फ मुन्ना, दुकानदार
आज से दस पंद्रह साल पहले यहां फुटपाथ पर भी इतना मिल जाता था कि परिवार अच्छे से चलता था। आज कंडीशन काफी बदल गई है। वेंडिंग बने साल भर से अधिक का वक्त बीत गया। चबूतरा व उस पर एंगल गाडऩे के सिवा कोई सुविधा नहीं है। आज तक दुकानें वेंडरों के नाम अलॉट नहीं की गईं।
ज्ञानप्रकाश, दुकानदार
इस पीडी टण्डन पार्क के दो साइड वेंडिंग जोन बनाया गया है। साल भर से अधिक का वक्त बीत गया। सोचा था कि दुकानें हम लोगों को मिल जाएंगी तो थोड़ी राहत होगी। दुकानें आज तक इसमें मिली नहीं। चूंकि यहां कई साल से दुकान लगा रहे। इस लिए आज भी वहीं चबूतरे पर लगा लिए हैं। अब नगर निगम दुकानों को अलॉट कब करेगा। अव्यवस्थाएं यहां बहुत हैं।
आकाश, दुकानदार
हनुमान मंदिर से फायर ब्रिगेड चौराहे तक वेंडिंग जोन बनाया गया है। नगर निगम द्वारा दुकानों के लिए चबूतरा बनवा दिया गया है। सुनने थे कि टीनशेड व पानी एवं बिजली आदि की व्यवस्था की जाएगी। मगर आज तक यह सारी सुविधाएं यहां से नदारत हैं। नगर निगम के लोग कुछ भी स्पष्ट रूप से बताते भी नहीं। हम सभी व्यापारी परेशान हैं।
जाकिर, दुकानदार
अव्यवस्थाएं क्या व दुकानदारों की स्थिति खुद देख लीजिए। हम दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनाया गया है। इस वेंडिंग जोन में चबूतरे पर साल से भर से अधिक का वक्त बीत गया टीनशेड तक नहीं लगा। खुद से पॉलीथिन लगाकर दुकान खोल रहे हैं। पानी व बिजली की भी यहां समस्या है।
अली हैदर, दुकानदार
टाउन वेंडिंग कमेटी के द्वारा जल्द ही दुकानदारों का सर्वे शुरू कराया जाएगा। सर्वे में जो वेंडर प्रकाश में आएंगे उन्हीं को लकी ड्रा के जरिए दुकानें अलॉट की जाएंगी। दुकानों पर टीन शेड लगवाने के लिए मीटिंग की गई है। नगर निगम बजट का अभाव बता रहा है। पानी सहित अन्य सुविधाओं को लेकर यूनियन अपर नगर आयुक्त से वार्ता करेगा।
रविशंकर द्विवेदी, प्रदेश महामंत्री आजाद स्ट्रीट वेंडर यूनियन / सदस्य टाउन वेंडिंग कमेटी