- दो सालों से हज की नहीं पूरी हो पा रही है तमन्ना

सऊदी सरकार ने अनुमति देने से किया इंकार, हजयात्रियों में मायूसी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रयागराज से

280 लोग हज पर जाने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से नहीं जा सकेंगे। सऊदी अरब हुकूमत ने बाहरी लोगों के हज पर आने की अनुमति देने से इंकार के बाद हज पर जाने वालों में मायूसी छा गई है। लोग महीनों से हज पर जाने की तैयारी कर रहे थे। कोरोना की वजह से पिछले साल भी लोग हज पर नहीं जा सके थे।

सबसे ज्यादा 50 से 60 एज ग्रुप ने किया था आवेदन

खुद्दाम ए हज कमेटी के सचिव मोइन अहमद खान ने बताया कि कोरोना के कारण हज यात्रा कैंसिल होने से काफी लोगों की उम्मीद टूट गई। इस बार जिले से कुल 280 लोगों ने हज यात्रा के लिए आवेदन किया था। इसमें सबसे ज्यादा 50 से 60 की उम्र वालों ने इस बार हज के लिए आवेदन किया था। जबकि हज यात्रा के लिए इस बार आवेदन करने के लिए 18 से 65 के बीच के लोगों को ही मौका दिया गया था। कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार बच्चों को हज यात्रा के लिए पहले ही मना कर दिया गया था। हज यात्रा के लिए आवेदन करने वाले लोगों में 40 परसेंट महिलाएं शामिल रहीं, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए सउदी गवर्नमेंट ने बाहर से हज यात्रा पर आने वाले लोगों को मना कर दिया। ऐसे में इस बार भी हज यात्रा नहीं हो सकेगी।

इस बार बढ़ गया था खर्च

मोइन अहमद खान ने बताया कि इस बार कोरोना को देखते हुए हज यात्रा का खर्च भी बढ़ा दिया गया था। अभी तक दो कैटेगरी में हज यात्रा के लिए फीस जमा होती थी। जिसमें ग्रीन कैटेगरी और अजीजीया कैटेगरी शामिल थी। ग्रीन कैटेगरी में 3 लाख रुपए पिछली बार तक लगते थे। जबकि अजीजीया कैटेगरी में 2 लाख 62 हजार रुपए शुल्क था। लेकिन इसे बढ़ाकर इस बार 3 लाख 50 हजार रुपए कर दिया गया था। फीस बढ़ने के बाद भी कुल 280 लोगों ने आवेदन किया था।

- जिले से 280 लोगों ने हज यात्रा के लिए इस बार आवेदन किया था। लेकिन हज यात्रा को कैंसिल कर दिया गया।

मोइन अहमद खान

सचिव, खुद्दाम ए हज कमेटी