प्रयागराज ब्यूरो । एनी बेसेंट क्रासिंग बंद होने के चलते जनता को भीषण जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते लोगों का कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। जाम लगने से लोगों का काफी समय बर्बाद हो जाता है। जैसे ही क्रासिंग का गेट का खुलता है, वैसे ही गाड़ी सवार लोग एक दूसरे को ओवरटेक करते हुए गाडिय़ों को पास करने लगते है। जब गाडिय़ां एक दूसरे को पास करती है तो इनसे काफी धूल उड़ती है। जिस वजह से लोगों का दम घुटने के चलते सांस लेने में समस्या होने लगती है।
पैदल चलना भी हुआ दूभर
एनी बेसेंट क्रासिंग बंद होने के चलते आईईआरटी क्रासिंग के दोनों तरफ घंटों जाम लगा रहता है। जिस वजह से लोगों को आवा-गमन मे समस्या हो रही है। गाडिय़ों कि लम्बी कतारे क्रासिंग के दोनों तरफ लगी होने के चलते रास्ता चोक हो जाता है। रास्ता इस कदर चोक हो जा रहा है कि लोगों का पैदल निकलना भी दूभर हो गया है।
छिन गई रोजी रोटी
एलनगंज कि ओर जाने वाले मार्ग पर कई सारी चाय नाश्ते की दुकान और पटरी दुकानदार लगाया करते थे। ये दुकाने उनकी रोजी रोटी का साधन हुआ करती थी। मार्ग बीच रास्ते फ्लाई ओवर निर्माण के लिए जेसीबी से खोदाई कि जा रही है। तब से सभी पटरी एवं चाय नाश्ते के दुकानदारों को प्रशासन के द्वारा हटवा दिया गया है। ताकि जनता को जाम से कुछ राहत मिल सके। जाम से राहत तो नहीं मिली मगर दुकानदारों कि रोजी रोटी छिन गई। जिस वजह से घर चला पाना मुश्किल हो रहा है उन दुकानदारों का।
सुननी पड़ रही डांट
आस पास के लोगों का कहना है की जाम से हर तरफ से नुक्सान हो रहा है। जाम के चलते लोग समय से आफिस , छात्र समय सेे कालेज और बच्चे समय से स्कूल नहीं पहुंच पा रहे है। उनको स्कूल पहुंचने मे रोज देरी हो जा रही है। अभिभावकों और छात्रों का कहना है कि स्कूल, कॉलेज मे देरी होने के चलते उन्हें अपनी अध्यापकों कि डाट सुननी पड़ती है। लोगों का कहना है कि अगर किसी को इमरजेंसी में इलाज की जरूरत पड़ जाए तो समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाएगा। फाटक बंद और जाम लगने कि वजह से रास्ते मे ही दम तोड़ देगा।

क्रासिंग पर जाम लगने के चलते कॉलेज पहुंचने में देर हो जा रही है। इसके चलते क्सास भी मिस हो रही है। प्रैक्टिकल सब्जेक्ट होने की वजह से कोर्स को खुद से समझने मे थोड़ी समस्या होती है।
कृष्णा
छात्र
आई ई आर टी कॉलेज

बच्चों को स्कूल छोडऩे के लिए दो घंटे पहले निकलना पड़ता है। मगर जाम इतना लग रहा है कि इसके बाद भी बच्चे समय से स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं।
समीर
निवासी सादियाबाद

अभी समस्या है मगर आने वाले समय मे इस जाम से शहर वासीयों को सदा के लिए छुटकारा मिल जाएगा।
दिव्यांक कुमार
छात्र आई ई आर टी