प्रयागराज (ब्‍यूराे)इस समय सोना 46 हजार के पार है। ऐसे में पब्लिक चाहती है कि उसे ऐसी ज्वैलरी मिले जो देखने में हैवी हो और दाम में सस्ती हो। इसको भांपते हुए व्यापारियों ने इस बार लाइट वेट के साथ हैवी लुक वाली ज्वैलरी तैयार की है। इसमें सोने की ईयर रिंग, पेंडेंट, हार, फिंगर रिंग, चूड़ी आदि शामिल हैं। इनमें रत्नों की जड़ाऊ ज्वैलरी भी शामिल है। जिनका रेट थोृड़ा ज्यादा है लेकिन इसे आसानी से अफोर्ड किया जा सकता है। इस केसाथ ही इटेलियन ज्वैलरी की भी डिमांड बनी हुई है। इसमे व्हाइट और रोज गोल्ड लोग पसंद कर रहे हैं। हालांकि बाजार में ऐसे ग्राहक भी हैं जिनको हैवी ज्वैलरी पसंद है। उनके लिए नेकलेस सेट और सोने के कंगन आदि बाजार में नई डिजाइन के आ गए हैं। व्यापारियों का कहना है के ग्राहक टीवी सीरियल्स के फेमस किरदारों के ज्वैलरी डिजाइन मांगते है जिसका भी इस बार ख्याल रखा गया है। इसके अलावा कुंदन ज्वैलरी, चांदी के आभूषण और चांदीे के लक्ष्मी गणेश मूर्तियों की भी खासी डिमांड है। व्यापारी अपनी ओर से गहनों की खरीद पर मेकिंग चार्जेस पर 30 से 50 फीसदी तक की छूट दे रहे हैं।

गोल्डन क्वाइन की भी है धूम

ज्वैलरी के अलावा सोने का सिक्का भी बाजार में धूम मचाने को तैयार है। लोग बीस ग्राम तक सोने के सिक्कों की बुकिंग अभी से करा रहे हैं। बता दें कि नवरात्रि व धनतेरस पर सोने के सिक्कां की खरीद को शुभ माना जाता है। यही कारण है कि लोग अभी से बुकिंग कराने का मूड बना रहे हैं। इनमें गिन्नी गोल्ड, एंटीक ब्रिटिश क्वाइन व फाइन गोल्ड सिक्का शामिल है। इसके साथ ही सिल्वर क्वाइन की खेप भी दुकानों पर पहुंच चकी है। फेस्टिवल पर इन सिक्कों को बड़ी तादाद में लोग अपने घर लेकर जाते हैं।

एचयूआईडी कोड भी मिलेगा

सबसे अहम कि इस बार लोगों को सोने की ज्वैलरी की खरीद पर हालमार्क की मुहर के साथ एचयूआईडी कोड भी मिलेगा। इस कोड के जरिए उनकी ज्वैलरी की वैल्यू पहले से अधिक बढ़ जाएगी। मार्केट में सबसे ज्यादा 18 और 22 कैरेट गोल्ड की डिमांड है। इसलिए व्यापारी अपने गहनों को हालमार्क मुहर लगवाने और एचयूआईडी कोड अप्रूव्ड कराने में लगे हैं। जिससे ग्राहक और उनके बीच विश्वास का नाता बन सके।

इस बार हालमार्क ज्वैलरी लोगों को मिलेगी। सोने की शुद्धता की गारंटी मिलेगी। इसके अलवा कुंदन ज्वैलरी, चांदी के आभूषण और लक्ष्मी गणेश की आकर्षक मूर्तियां भी शॉप पर मौजूद हैं। लोगों को गोल्ड ज्वैलरी के बेहतर कलेक्शन मिलेंगे।

ओम प्रकाश, सुहागन ज्वैलर्स

समय के साथ लोगों की डिमांड भी चेंज हो रही है। अब लोग हल्की और हैवी लुक वाली ज्वैलरी चाहते हैं। इसको देखते हुए हमारे पास नई वैरायटी और नई डिजाइन की लेटेस्ट ज्वैलरी रेंज मौजूद है। लोगों को हमारे यहां कुछ नया मिलेगा।

विकास, रघुवंशी ज्वैलर्स

ईयर रिंग, पेंडेंट, चूड़ी, फिंगर रिंग समेत गोल्ड ज्वैलरी की तमाम नई वैरायटी अवेलेबल है। इटेलियन ज्वैलरी भी मिल जाएगी। आज के फैशन के हिसाब से हमने कलेक्शन मंगवाया है। जिससे ग्राहकों को रीजनेबल दामों पर बेहतर ज्वैलरी उपलब्ध हो सके।

विजय सिंह, राजपूत ज्वैलर्स