- मुगदर बरात की पूर्व संध्या पर दारागंज में हुआ पहलवान डांस

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: धकाधक संस्थान ,प्रयागराज सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में 23 मार्च को निकलने वाली मुगदर बरात और हास्य कवि सम्मेलन की पूर्व संध्या पर सोमवार को पहलवान डांस का आयोजन हुआ। दारागंज के राजबाड़ी फिटनेस सेंटर के प्रांगण में पहलवानों द्वारा, हनुमान चालीसा और राधे राधे गाने पर सामूहिक डांस हुआ। इस दौरान पहलवान अपने हाथों में मुगदर लेकर नृत्य के बाद संयोजक तीर्थराज पाण्डेय के द्वारा प्रतिभागी पहलवानों का स्वागत सत्कार किया गया। संयोजक तीर्थराज पाण्डेय ने बताया कि बरात मंगलवार की शाम 6 बजे जिम से निकलेगी। जो सबसे पहले वेणी माधव जी के दर्शन के बाद धकाधक चौराहा पहुंचेगी। जहां पर करोना राक्षस की होली की जाएगी।

एक व दो हाथों की होगी प्रतियोगिता

कोरोना राक्षस की होलिका जलाने के बाद प्रतियोगिता की शुरुआत होगी। दो कैटेगरी में होने वाली प्रतियोगिता में पहली प्रतियोगिता एक हाथ से मुगदर भांजने की होगी। जबकि दूसरी प्रतियोगिता दोनों हाथों से मुगदर भांजने की होगी। इसके बाद रात्र 8 बजे धकाधक हास्य कवि सम्मेलन की शुरुआत होगी। संरक्षक फूल चंद दुबे, नागेंद्र सिंह ने कहा प्रयाग की प्राचीन पारंपरिक होली, इस आयोजन के साथ शुरू होती है। इस आयोजन को इस बार सोशल मीडिया के जरिए लाइव सभी को देखने की व्यवस्था की गई है .अध्यक्ष धर्मराज पाण्डेय और संचालक डॉक्टर शंभू नाथ त्रिपाठी अंशुल ने कहा उत्कृष्ट कविता सदैव की तरह होगी, नए कवियों को मंच मिलेगा और समाज में अच्छा कार्य करने वालों को मंच के द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। इस दौरान पंडित ध्रुवराज पाण्डेय, उद्घोषक दुकान जी, भक्त राज पाण्डेय, डॉक्टर अजय द्विवेदी ,पहलवान शक्ति राज पाण्डेय, योगराज शास्त्री हर्ष चौरसिया, राम जी पाठक मिथिलेश निषाद आदि मौजूद रहे।