- लीडर रोड पर आधी सड़क तक बन जाती है वाहनों की पार्किंग

- जाम की समस्या से परेशान हैं व्यापारी और आमजन

व्यापारी बोले- दवा मार्केट में हो पार्किंग तो जाम से मिले निजात

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सिटी ही नहीं, आसपास के दूसरे कई एरिया में मेडिसिन की सबसे बड़े सप्लाई का हब लीडर रोड की मार्केट है। जहां पर सर्जिकल सामानों से लेकर

दवाओं की सभी प्रकार की रेंज कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है। यह मार्केट आसपास के जिलों के लिए भी काफी मुफीद मानी जाती है। लेकिन मार्केट को एक अदद पार्किंग की दरकार सालों से है। जो आज तक पूरी नहीं हो सकी। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के कैंपेन 'हमारी सड़क खाली' करो के दौरान रिपोर्टर ने लीडर रोड का जायजा लिया। जहां चलने के लिए कहने को तो चौड़ी रोड है, लेकिन हकीकत में वाहनों के पार्किंग के चक्कर में रोड पर चलने के लिए अक्सर जगह कम पड़ जाती है।

रोड के दोनों तरफ दिखती है वाहनों की कतार

जानसेनगंज चौराहा से जैसे ही लीडर रोड की तरफ बढ़ते हैैं। रोड के दोनों साइड वाहनों की लंबी कतार रोड पर ही दिखती है। इस बारे में स्थानीय दवा व्यापारियों का कहना है कि कस्टमर्स से लेकर अन्य व्यापारियों को अपने वाहन रोड पर ही खड़ा करना पड़ता है। ऐसे में रोड पर जाम की समस्या अपने आप बनने लगती है। कई बार लोग कहीं भी आड़े-तिरछे अपने वाहन खड़ा कर देते हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत माल वाहक वाहनों से होती है। ऐसे में माल की लोडिंग और अनलोडिंग के समय जाम की स्थिति सबसे अधिक खराब हो जाती है। यही कारण है कि कस्टमर्स भी आने से बचते हैं। जिसके कारण करोड़ों का दवा का व्यापार सीधे तौर पर प्रभावित हो रहा है। इस बारे में कई बार प्रशासन से शिकायत करके पार्किंग की व्यवस्था करने की मांग भी की गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। स्थिति जस की तस है।

गलियों में मार्केट, रोड पर वाहन

लीडर रोड के मुख्य सड़क पर ही नहीं, दवा की बड़ी मार्केट उससे जुड़ी गलियों में भी फैली हुई है। ऐसे में इन होलसेल की दवा की दुकानों से माल खरीदने आने वाले लोग भी अपने वाहन रोड साइड पर स्थित दुकान के बाद रोड पर ही लगा देते हैं। जिससे कस्टमर्स को अपने वाहन खड़ा करने और दुकान तक आने का रास्ता नहीं मिलता है। अगर किसी को वाहन खड़ा करने से मना करें, तो वह लड़ने के लिए तैयार हो जाता है। ऐसे में कई बार कस्टमर्स दूसरे दुकानों की तरफ बढ़ जाते है। जिससे दवा व्यापारियों का काफी नुकसान होता है।

रोड पर ही सज जाती है छोटी दुकानें

लीडर रोड कहने के लिए तो दवाओं की होल सेल मार्केट है। लेकिन कुछ लोग अपनी दुकानों को रोड पर फैला देते हैं। जहां वह फुटकर व्यापार करते हैं। ऐसे में होल सेल दवाओं को दुकानदार तक उनके कस्टमर्स मुश्किल से पहुंच पाते हैं। क्योंकि वाहनों को सही तरीके से खड़ा करने की जगह नहीं मिलती। रोड पर अगर आगे तक वाहन लग गए, तो जाम की स्थिति बन जाती है। उसके बाद घंटों दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

- कहने के लिए लीडर रोड कई जिलों में दवा की आपूर्ति करता है। लेकिन यहां पर आने वाले कस्टमर्स के लिए पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। जिससे दुकानदार और आने वाला व्यापारी दोनों को ही दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

- परमजीत

- व्यापारी लोगों को रोड के किनारे वाहनों को खड़ा करने के लिए कहते हैं, लेकिन कई बार लोग बेतरतीब तरीके से वाहन खड़ा कर देते हैं। जिससे जाम की स्थिति बन जाती है।

प्रवीन

- रोड किनारे भी कुछ लोग अपनी दुकान बढ़ा देते हैं। ऐसे में दुकान के आगे वाहन लगने से जाम की स्थिति बन जाती है। जिससे व्यापारियों का ही नुकसान होता है।

रोहित

- बड़ी संख्या में अंचल से भी व्यापारी आते हैं। ऐसे में वह अपने वाहन कहीं भी खड़ा कर देते हैं। उसके बाद मार्केटिंग करते हैं। इसके चलते जाम की समस्या खड़ी हो जाती है।

ततंग