प्रयागराज (ब्‍यूरो)। नगर निगम प्रयागराज स्मार्ट सिटी में शामिल है। मगर, यहां सुनियोजित विकास के अभाव में शहर एक भी एंगल से स्मार्ट नहीं है। हर साल बारिश में इस शहर के दर्जनों मोहल्ले तालाब में तब्दील हो जाते हैं। बावजूद इसके नगर निगम जल निकासी को लेकर नालों की कंडीशन पर गौर नहीं कर रहा। नाला सफाई के नाम के पर यहां सिर्फ कोरम पूरा किया जा रहा है। बावजूद इसके पब्लिक की खामोश है। इससे नाला सफाई के नाम पर यहां कागजी खेल करने वालों के हौसले बुलंद हैं। शहर के वार्ड नंबर 78 न्यू कटरा के नालों की स्थिति कुछ ऐसी ही है। यदि ठीक से बारिश हो गई तो इस वार्ड के कई मोहल्लों में जल भराव का होना तय है। इसके पीछे यहां नालों पर कब्जा और सफाई के नाम पर खानापूर्ति बड़ी वजह होगी।

13 सफाई जोन न्यू कटरा नगर निगम
03 जोन में आता है शहर का यह वार्ड
78 नंबर इस चुनाव वार्ड का नाम है न्यू कटरा
17 जार के करीब है वार्ड 78 की आबादी
12 छोटे बड़े मिलाकर है नालों की संख्या

करीब 17 हजार की है आबादी
न्यू कटरा वार्ड नगर निगम के जोन तीन का हिस्सा है। यह वार्ड सफाई जोन 13 में शामिल है। इस वर्ष नाला सफाई के लिए नगर निगम द्वारा मास्टर प्लान तैयार किया गया है। इस प्लान की फाइल पर गौर करें तो न्यू कटरा वार्ड में करीब एक दर्जन नाला हैं। इनमें छोटे के साथ बड़े नाले भी शामिल हैं। जानकार बताते हैं कि इनमें बड़े नालों की सफाई का काम नगर निगम जनकार विभाग को सौंपा गया है। जबकि छोटे नालों की सफाई की जिम्मेदार नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के पास है। इस वार्ड की आबादी करीब 17 हजार बताई जाती है। आइए इस वार्ड में सिर्फ एक नाले की कंडीशन आप को बताते हैं। महिला मनोरंजन से दिबूसा लाजपत राय तक का नाल पार्षद के मकान से होते हुए आगे जाता है। इस नाले को मुख्य रोड से लेकर पार्षद के मकान के आगे तक कवर्ड कर दिया गया है। थोड़ा आगे बढऩे पर यह नाला नगर निगम द्वारा किए जा रहे सफाई के दावे की पोल खोल रहा है। नाले का स्वरूप ऐसा है मानों इसकी सफाई कभी हुई ही नहीं। लोग नाले में घरों का मलबा और टूटे फूटे सामान एवं पेड़ों की टहनियां डाल दिए हैं। पक्का होने के बावजूद यह नाला अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। कमोवेश यही कंडीशन इस वार्ड के करीब हर नाले की है। रंजिश मोल कौन ले लिहाजा वार्ड के लोग जुबान पर ताला लगा रखे हैं। पब्लिक कुछ बोल नहीं रही लिहाजा नगर निगम के जिम्मेदार भी आंख में पट्टी बांध रखे हैं। काफी कुरेदने पर कुछ लोग कहते हैं कि बारिश में वार्ड की कई सड़कों पर पानी भर जाता है। बोलकर हम कर भी क्या सकते हैं?

अफसर व्यस्त और ठेकेदार मस्त
महाकुंभ के कार्यों को लेकर नगर निगम के अधिकारी काफी व्यवस्त हैं। ऐसे में अफसरों की व्यस्तता का लाभ नाला सफाई का टेंडर लेने वाले ठेकेदार उठा रहे हैं। वह मुख्य सड़कों के आसपास या जहां तक अधिकारियों की गाड़ी या वे पैदल जा सकते हैं उतनी दूरी तक नाला में किसी सूरत ऊपर-ऊपर सफाई करा दी जा रही है। मगर स्टार्टिंग स्थल से इंड तक कम्प्लीट रूप से नाला की सफाई ठेकेदार नहीं करा रहे हैं। ठेकेदार के इस हौसले के पीछे विभागीय कुछ लोगों का हाथ होने से इंकार नहीं किया जा सकता। बारिश में जल निकाली नहीं हो पाने पर इसी नाले की गंदगी रोर्ड पर फैलेगी। जिससे शहर में मच्छरों की बाढ़ और बीमारी फैलने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।

कागज पर सफाई, ग्राउंड पर देखें आप
अर्नी मेमोरियल स्कूल गेट के सामने का नाला लाजपत राय रोड तक, चौड़ाई 0.90 मीटर और लंबाई 800 मीटर, 150 मानव दिवस में फांसी मशीन से सफाई होना है।
मनमोहन पार्क से नेतराम चौराहे तक एक पटरी का नाला चौड़ाई 0.90 व लंबाई 850 मीटर 250 मानव दिवस में सफाई का दावा।
ट्रैफिक चौराहे से आनन्द हॉस्पिटल चौराहा तक दोनों पटरी का नाला चौड़ाई 0.90 यह 400 मीटर लंबा है। 200 मानव दिवस में सफाई का दावा लिस्ट में है।
ट्रैफिक चौराहे से स्टेनली रोड चंद्रा स्वीट हाउस तक एक पटरी के नाले की चौड़ाई 0.90 मीटर और करीब 100 मीटर है। लिस्ट में 25 मानव दिवस में सफाई की बात दर्ज है।
स्टेनली रोड चंद्रा स्वीट हाउस से महबूब अली इंटर कॉलेज तक एक पटी के नाले की चौड़ाई 0.90 मीटर व लंबाई 1000 मीटर बताई गई। दावा है कि फांसी मशीन से 200 मानव दिवस में सफाई होगी।
एक्सल कोचिंग वीपी बनर्जी मार्ग से कुम्हराना लाजपत राय रोड पुलिस तक का नाला चौड़ाई 0.90 मीटर व लंबाई करीब 500 मीटर है। इसकी सफाई के लिए 250 मानव दिवस रखा गया है।
पेट्रोल टंकी से मिशन रोड होते हुए स्टेनली रोड तक का कवर्ड नाला एक पटरी 0.90 मीटर चौड़ाई है। जबकि इसकी लंबाई 800 मीटर बताई गई। 100 मानव दिवस में सफाई होना था।
पेट्रोल टंकी से मिशन रोड होते हुए स्टेनली रोड तक कवर्ड नाला दूसरी पटरी चौड़ाई 0.90 मीटर व लंबाई 800 मीटर जिसे 100 मानव दिवस में साफ कराया जाना था।
जगराम चौराहा से त्रिपाठी चौराहा तक दोनों पटरी तक कवर्ड नाले की चौड़ाई 0.90 मीटर है व 500 मीटर लंबा है। नगर निगम लिस्ट में 100 मानव दिवस में इसे भी साफ कराया जाना है।
लल्लन डेयरे से शगुन गेस्ट हाउस तक चौड़ाई 0.90 मीटर व 300 मीटर लंबे नाले को साफ कराने के लिए नालामैन से 100 मानव दिवस निर्धारित हैं।
कमिश्नरी तिराहा से त्रिपाठी पुलिया तक एक पटरी लाला लाजपत राय रोड का नाला चौड़ाई 0.90 मीटर व 350 मीटर लंबा है। इसे फांसी मशीन से 100 मानव दिवस में साफ कराने का दावा है।
इसी तरह जस्टिस विजय लक्ष्मी के आवस के पीछे से चौरसिया के मकान तक चौड़ाई 0.60 मीटर बताई गई है। जबकि लंबाई 100 मीटर है। नाला मैन से से 76 मानव दिवस में साफ कराने का दावा है।

नाला सफाई के बारे में हम क्या बताएं? आप खुद ही देख लीजिए। जानकारी चाहिए तो हमारे वार्ड के पार्षद से पूछिए। बारिश तो अभी हो नहीं रही। तब तक सफाई हो ही जाएगी। सफाई नहीं होगा तो बारिश का में दिक्कत होगी ही।
आलोक यादव

नाला सफाई की कंडीशन तो पूरे शहर में ठीक नहीं है। बारिश में जल भराव की समस्या सिर्फ न्यू कटरा वार्ड में ही नहीं, दर्जनों वार्डों में होती है। ठेकेदारों के काम को देखना है तो नालों को ग्राउंड पर मुख्य रोड से थोड़ा हटकर देख लीजिए। किसी से चूने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
हेमंत शुक्ला

हम खुद नाला सफाई को लेकर काफी सक्रिय हैं। एक-एक नाले की सफाई कराई जा रही है। हमारे वार्ड में कोई ऐसा मोहल्ला नहीं जहां जल भराव जैसी स्थिति बारिश में उत्पन्न होती होती हो। लोक सभा चुनाव के कारण समय से नाला सफाई का टेंडर नहीं हो सका। जिन नालों की सफाई का नगर निगम ने टेंडर किया है। उसकी सफाई का काम चल रहा है।
अजय यादव, पार्षद वार्ड 78 न्यू कटरा