प्रयागराज ब्यूरो, ब्रिस्तान में छिपाए थे चार बाइक
एसपी सिटी ने कहा कि अतरसुइया पुलिस द्वारा पकड़े गए यह बाइक चोर बेहद शातिर हैं। गिरफ्तार सरगना गुड्डू निषाद पुत्र राम नरेश निषाद कौशाम्बी जिले के सरायअकिल थाना क्षेत्र स्थित कटइया का रहने वाला है। कक्षा छह तक शिक्षित सरगना गुड्डू बेहद शातिर और चालाक है। उसके इस गैंग आधा दर्जन गुर्गे बाइक चोरी का काम करते हैं। सरगना संग पकड़े गए गुर्गों में सोनू निषाद पुत्र श्याम लाल निषाद भी शामिल है। सोनू जिले के करेली थाना क्षेत्र स्थित मदारीपुर मोहल्ले का निवासी है। तीसरा शातिर गुर्गा बब्बी पुत्र धर्मेंद्र भी करेली के आदमपुर का रहने वाला है। चौथा शातिर अजय कुमार पुत्र रामचंद्र है। अजय कौशाम्बी के सरायअकिल स्थित कटइया का रहने वाला है।
चेकिंग के दौरान पकड़े गए
पुलिस के मुताबिक थाना प्रभारी योगेश प्रताप सिंह उप निरीक्षक अरविंद कुमार, प्रवीण चक्रवर्ती व अर्चना चौबे, नीरज सिंह कुशवाहा, हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह यादव, कांस्टेबल सुनील याद, शहनवाज आदि के साथ चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग दौरान गैंग लीटर गुड्डू व सोनू अजय कुमार अलग-अलग दो बाइक से संदिग्ध स्थिति में नजर आए। पकड़कर पूछताछ की गई तो उनकी बाइक चोरी की पाई गई। दोनों से की गई पूछताछ में गैंग के गुर्गों का नाम सामने आ गया। दो और गुर्गे पकड़े गए तो इनके पास से चोरी की कुल 17 बाइक बरामद हुई। शातिरों ने चुराई गई चार बाइक दरियाबाद कब्रिस्तान तो चार गोलू यादव के घर पर छिपा रखा था। पूछताछ में शातिरों ने बताया कि वह चुराई गई बाइक को ग्रामीण इलाकों में लोगों से रुपये लेकर गहन रख देते थे। इसके बाद वह उस बाइक को छुड़ाने के लिए दोबारा जाते ही नहीं थे।
गिरफ्तार किया गया बाइक चोरों का यह गैंग बेहद शातिर किस्म का है। यह चुराई गई बाइक को बेचने के बजाय लोगों के हाथों गहन रख देता था। इसलिए लोग अपरिचित व्यक्तियों से बाइक को रेहन बिल्कुल नहीं रखें।
संतोष मीना, एसपी सिटी