प्रयागराज ब्यूरो । परिवार किसी काम से गया था लखनऊ, सीसीटीवी की डायरेक्शन कर दिया गया था चेंज

इलाहाबाद हाई कोर्ट के गेट नंबर नौ के सामने स्थिति मकान को चोरों ने रविवार की रात खंगाल डाला। चोर घर के भीतर घुसे और कीमती सामानों के साथ ही टेलीविजन तक लेकर निकल गये। सुबह इसका पता चला तो आसपास के लोग दंग रह गये। सूचना पर पहुंची सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने जांच की। परिवार के सदस्यों के लौटने पर एक्चुअल सामान कितने मूल्य का गया? इसका पता चल पायेगा।

कुलभाष्कर पीजी कालेज में है पोस्टिंग

घटना ऋतुराज श्रीवास्तव के घर में हुई। वह कुलभाष्कर आश्रम पीजी कॉलेज में अंग्रेजी डिपार्टमेंट के एचओडी हैं। उनकी पत्नी भी टीचर हैं। इनके मकान के ठीक बगल में डॉ किरण श्रीवास्तव और भाई मृत्युंजय श्रीवास्तव का मकान है। बताया गया कि ऋतुराज का परिवार किसी काम के चलते लखनऊ गया हुआ था। इस एरिया में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है और सामने हाई कोर्ट प्रिमाइस है तो सिक्योरिटी का एलीमेंट थोड़ा ज्यादा है। इसके बाद भी चोरों ने दुस्साहस किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चोरों ने सीसीटीवी कैमरे का डायरेक्शन ही चेंज कर दिया था। इसके बाद उन्होंने आराम से सभी कीमती सामान समेट लिये। घटना तीन बजे भोर के आसपास की बतायी गयी है। घटना की सूचना मिलने पर एक्टिव हुई पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया। देर शाम तक चोरों के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा था।