प्रयागराज ब्यूरो ।तीन साथियों का लखपति बनने का सपना टूट गया। तीनों ने मोबाइल चोरी के कारोबार को बढ़ाने के लिए फाफामऊ एरिया चुना। मगर वह ज्यादा दिनों तक वहां अपना धंधा चला नहीं सके। आखिरकार तीनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए। तीनों के पास से चोरी के सात मोबाइल और एक बाइक बरामद की गई है। मोबाइल चोर गैंग के बॉस के ऊपर कई थानों में केस दर्ज हैं। पूछताछ में तीनों ने बताया कि उन्हें कोई काम धंधा समझ नहीं आ रहा था। जिससे लखपति बनने का मौका मिल सके। इसलिए तीनों ने मोबाइल चोरी का धंधा शुरू कर दिया।

पुलिस की आंख पर चढ़ गया साहिल
साहिल मु_ीगंज थाना एरिया के बहादुरगंज का रहने वाला है। उसने करीब पांच साले पहले मोबाइल चोरी का धंधा शुरू किया। उसके ऊपर मु_ीगंज थाने में केस दर्ज हुआ। इस मामले में उसे जेल भेज दिया गया। जेल से छूटने के बाद उसने मोबाइल चोरी का काम बंद कर दिया। मगर यही काम उसे सबसे आसान लगा। जिसका नतीजा हुआ कि उसने दारागंज, जार्जटाउन, सिविल लाइंस एरिया में मोबाइल छिनैती शुरू कर दी। लंबे समय तक साहिल अकेले ही मोबाइल छिनैती का काम करता रहा। इसके बाद उसने गैंग बना लिया।
गैंग बनाकर करने लगा छिनैती
साहिल ने अपनी गैंग में बचपन के साथी सलमान को शामिल किया। साहिल और सलमान का घर आसपास ही है। सलमान को जब कोई काम नहीं समझ आया तो वह साहिल के साथ मोबाइल छिनैती करने लगा। साहिल ने अपनी गैंग में अनीश निवासी हटिया बहादुरगंज को भी शामिल किया। इसके बाद वह बॉस बन गया।
फाफामऊ पुलिस ने पकड़ा
साहिल, सलमान और अनीश ने शहर छोड़कर फाफामऊ एरिया को मोबाइल छिनैती का अड्डा बना लिया। क्योंकि पुलिस ने हाल ही में कई मोबाइल चोर गैंग को पकड़ा। साहिल पहले से पुलिस की नजर में था। जिसकी वजह से उसने अपनी गैंग को फाफामऊ एरिया में लगा दिया। फाफामऊ एरिया में मोबाइल चोरी का गैंग नहीं था। मगर फाफामऊ एरिया साहिल को रास नहीं आया।

मोबाइल का नहीं दे पाए हिसाब
दारोगा रमेश कुमार, दारोगा शुभ्रांशु कुशवाहा, सिपाही विक्रम सिंह, शैलेश कुमार और राजेंद्र की टीम ने तीनों को सिंगारपुर मोड़ से गिरफ्तार किया। तीनों के पास से सात चोरी के मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ में तीनों ने कितने मोबाइल चोरी किए इसका हिसाब नहीं दे पाए। पुलिस के मुताबिक साहिल और सलमान मोबाइल छीनते थे, जबकि अनीश चोरी के मोबाइल को बेचता था।

तीन मोबाइल चोर साहिल, सलमान और अनीश को पकड़ा गया है। तीनों के पास से चोरी के सात मोबाइल बरामद किए गए हैं। गैंग लीडर साहिल के खिलाफ कई थाने में केस दर्ज है।
रमेश कुमार, दारोगा, फाफामऊ थाना