प्रयागराज ब्यूरो, बाते दें 535 डी मीरापुर स्थित पैतृक मकान में 6 लोगों का हिस्सेदारी है। जिसमे 5 लोगों का परिवार बाहर रहता है। वहीं उमेश चंद्र वर्मा अपने बेटे ऋषि चंद्रा के साथ परिवार सहित रहते हैं। गुरुवार भोर में दो चोर घुसे थे। चोरों ने घर में रखी 3 आलमारी को खोलने का प्रयास किया। जिसमे एक आलमारी का मास्टर की के जरिये लॉक को खोलकर उसमे रखी सोने की चेन, अंगूठी, डिस्टल घड़ी सहित डेढ़ लाख के सामान पर हाथ साफ कर दिया। भोर में घर की बुजुर्ग महिला मीना वर्मा के जगने और उनके चिल्लाने पर दोनों चोर सीढ़ी के रास्ते से भाग निकले। इसके बाद ऋषि चंद्रा की ओर से 112 नंबर पर सूचना दी गई। पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की।
गुरुवार शाम हुआ सीसीटीवी में कैद
चोर का दुस्साहस इतना रहा कि उसे 50 मीटर दूर स्थित मीरापुर पुलिस चौकी का भी भय नहीं रहा। वह गुरुवार शाम करीब 5 बजे एक बार उसी घर में घुसकर बंद पड़े मकान में ताला तोड़ा, पर ऋषि चंद्र की बेटी गुनुगुन ने उसे देखा तो शोर मचाया। मौका पाकर वह वहां से भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले तो चोर बोरे में सामान लेकर जाता दिखा। अतरसईया थाना प्रभारी ने बताया कि चोर की पहचान हो चुकी है। पास के ही मुहल्ले का रहने वाला है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- # P