प्रयागराज ब्यूरो । संगमनगरी से लखनऊ के बीच आज से राजधानी बस सेवा का संचालन शुरू हो गया। जनरथ से भी कम किराये पर यात्री आवागमन कर सकेंगे। इसका ठहराव केवल कुंडा, ऊंचाहार, रायबरेली में होगा। सोमवार को विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी ने सिविल लाइंस बस अड्डे पर दोनों बसों का उद्घाटन किया। कहा कि जनसुविधा के तहत यह बस आम लोगों को किराये में भी राहत देगी और सुखद यात्रा का एहसास कराएगी।
जान लें किराया और कहां रुकेगी बस
यह बस सुबह पांच बजे व छह बजे रवाना होगी और क्रमश साढ़े नौ बजे व साढ़े 10 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में लखनऊ से शाम साढ़े चार बजे व साढ़े पांच बजे रवाना होगी। क्रमश दोनों बसें रात नौ बजे व रात 10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। यानी साढ़े चार घंटे में प्रयागराज से लखनऊ का सफर इस बस से तय होगा। इस बस में पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। मदद की जरूरत होने पर मात्र आठ मिनट में मदद पहुंचेगी। राजधानी बस का किराया कुंडा के लिए 93, ऊंचाहार के लिए 139, रायबरेली के लिए 199 व लखनऊ के लिए 331 रुपये है। वहीं, जनरथ बस किराया 418 रुपये है। ऐसे में पैसों की बचत के साथ बेहतर सुविधा का अनुभव यात्री कर सकेंगे।
यह बस यात्रियों के जलपान के लिए रायबरेली के पास वृंदावन ढ़ाबे पर रुकेगी। मौजूदा समय में सिविल लाइंस बस स्टेशन से प्रतिदिन 750 बसों का संचालन हो रहा है। लगभग 60 हजार यात्रियों को प्रतिदिन यहां आवागमन होता है।
सीबी राम, सिविल लाइंस डिपो के एआरएम