प्रयागराज (ब्यूरो)। मेला क्षेत्र में परेड, कोतवाली व महाबीर थाने का निर्माण कप्लीट हो चुका है। शेष पांच थाने संगम, अक्षयवट, प्रयागवाल, कल्पवासी और खाकचौक के निर्माण का काम चल रहा है। इन थानों पर भी फोर्स की तैनाती कर दी गई है। मेला क्षेत्र में पीडब्लूडी द्वारा पांटूनपुल और रोड का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है। बिजली विभाग भी युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है। ऐसे में दोनों विभागों के सामान जहां तहां पड़े हुए हैं। रात में इन सामानों के चोरी होने का खतरा बना हुआ है। यह देखते हुए सबसे ज्यादा सामान इन्हीं आठों थानों क्षेत्रों में बिखरे हुए हैं। सामानों की सुरक्षा के मद्देनजर इन थानों पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है। थानों पर पोस्ट किए गए जवानों को क्षेत्र में रात्रि गश्त के निर्देश दिए गए हैं। पांटून पुल का निर्माण अभी अधूरा है। पांचों पुल पर लकड़ी बिछा दी गई है। लकड़ी पर फिसल अधिक है। अभी सरपत और रेत पुल पर डालने का काम शेष है। बावजूद इसके झूंसी साइड के लोग पांटून पुल से आवागमन शुरू कर दिए हैं। इतना ही नहीं अवरोध के लिए लगाई गई चकर प्लेट व बल्ली तक को लोग हटाकर आवागमन कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में खतरे को देखते हुए पांटून पुल से आने व जाने वालों को रोकने के लिए दोनों तरफ फोर्स तैनात की जाएगी।
अधूरे का काम पूरा कराने का जिम्मा
मेला क्षेत्र में निर्माणाधीन व बच चुके थानों में पानी और बिजली का पूर्ण काम नहीं हो सका है। इन थानों पर तैनात किए गए जवानों को व्यवस्था दुरुस्त कराने की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। मेला एसपी का कहना है कि संबंधित विभागों से संपर्क करके वह थानों की अधूरी व्यवस्था को कंप्लीट कराएं। दूसरे चरण में और फोर्स के बाद थानों पर इंस्पेक्टरों की तैनाती की जाएगी।
मेला ड्यूटी के लिए दो सौ जवानों की आमद हुई है। जिनमें से कुछ की तैनाती थानों पर की गई है। वह क्षेत्र में रात्रि गश्त कर सरकारी सामानों की हिफाजत करेंगे। साथ ही थानों के निर्माण व अधूरे कार्यों को भी पूरा कराएंगे। पांटून पुल से अभी लोग आवागमन न करें।
राजीव नारायण, एसपी माघ मेला
-----------
08
थानों पर माघ मेला में फोर्स तैनात
02
दरोगाओं की प्रति थाने पर पोस्ट किए गए
30
हेड कांस्टेबल, 58 कांस्टेबल तैनात
माघ मेला के थाने व तैनात जवान
थाना एसआई हे.का। कां।
परेड 02 04 05
कोतवाली 02 06 08
महाबीर 02 04 09
संगम 02 05 09
अक्षयवट 01 04 10
प्रयागवाल 02 05 08
कल्पवासी 02 06 08
खाकचौक 02 05 08