प्रयागराज ब्यूरो ।जिले भी मतदान केन्द्र संवेदनशील की श्रेणी में हैं उन सभी की अनिवार्य रूप से मतदान के दिन वीडियो रिकॉर्डिंग करायी जाय। इन बूथों के आसपास सुरक्षा का बंदोबस्त होना चाहिए और जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट की टीम को इन केन्द्रों तक पहुंचना भी चाहिए। यह बातें पुलिस आयुक्त रमित शर्मा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने सोमवार को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की तैयारियों के दृष्टिगत पार्टी रवाना स्थल केपी इण्टर कालेज ग्राउण्ड में की जा रही तैयारियों का जायजा ने के बाद कहीं। अफसरों ने कहा कि हर प्वाइंट के लिए प्लान होना चाहिए। छोटी-छोटी बातों को ध्यान में जरूर ध्यान रखें।

कंट्रोल रूम से चेक हो डयूटी
डीएम ने एडीएम प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, एडीएम फाइनेंस जगदम्बा सिंह, एसडीएम सदर, समस्त अपर नगर मजिस्टे्रट, अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी अन्य सम्बंधित अधिकारियों से नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन हेतु मतदान को सम्पन्न कराने के लिए मतदान पार्टी प्रस्थान स्थल, आरओ/एआरओ काउंटर, जोनल/सेक्टर मजिस्टे्रट काउंटर, टेबलों का अरेजमेंट, ड्यूटी चेक करने हेतु कंट्रोल रूम बनाया जाय। दोनो अफसरोंने ईवीएम और चुनाव सामाग्री वितरण काउंटर, सामाग्री मिलान स्थल, पार्किंग की व्यवस्था, स्वास्थ्य, परिसर की साफ-सफाई, विद्युत, टेण्ट, पेयजल, रिजर्व पोलिंग कर्मिंयों के बैठने का स्थान आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की व तैयारी हेतु प्लान बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
हर काउंटर के लिए अलग टेंड लगे
डीएम ने 03 मई को पोलिंग पार्टी रवाना स्थल केपी इण्टर कालेज ग्राउण्ड में मतदान कर्मिंयों के द्वारा ड्यूटी पत्र प्राप्त करने के पश्चात ईवीएम मशीनों व चुनाव सामाग्री को प्राप्त करने व उनके मिलान हेतु बनाये जा रहे काउंटरों, स्थानों के बारे में जानकारी ली। प्रत्येक के लिए अलग-अलग टेण्ट लगाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सभी काउंटरों व टेण्टों में साइनेज लगवाने को कहा ताकि मतदान कर्मियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। नगर निगम के अधिकारियों को वहां पर साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था, गर्मी को देखते हुए पंखा, कूलर, पीने के पानी, टेण्ट की व्यवस्था व मोबाइल टॉयलेट लगाये जाने हेतु निर्देशित किया है।
यहां-वहां खड़े न हों वाहन
डीएम ने एआरटीओ से केपी ग्राउण्ड में पार्टियों को मतदान स्थल तक ले जाने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था, वाहन संख्या, रूट चार्ट व संख्या के अनुसार व्यवस्थित ढंग से उन्हें खड़ा किए जाने व साइनेज लगवाने हेतु निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने पार्टी रवाना स्थल पर चिकित्सकों की टीम व एम्बुलेंस की व्यवस्था भी किए जाने हेतु कहा है। पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी ने लगभग 10 हजार लोगों की संख्या को देखते हुए यातायात की समुचित व्यवस्था हेतु पार्किंग, टै्रफिक मूवमेंट व डायवर्जन हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।

अफसरों ने चेक किया मतदान केन्द्र
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने नवीन महिला सेवा सदन इण्टर कालेज, पुराना बैरहना व एनी बेसेंट गल्र्स इण्टर मीडिएट कालेज, बघाड़ा में निर्वाचन हेतु बनाये गये मतदान केन्द्र/मतदेय स्थलों का भ्रमण कर निरीक्षण किया। उन्होंने मतदेय स्थल में आने-जाने के रास्ते, मतदेय स्थल का विवरण लिखे जाने, पीने के पानी, प्रकाश, छाया, भवन की स्थिति को देखा तथा एसडीएम सदर, सम्बंधित अपर नगर मजिस्टे्रट, तहसीलदार को उनसे सम्बंधित बूथों का स्वयं भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में किसी जर्जर भवन में कोई भी मतदान केन्द्र न बनाया जाये।