- करोड़ों रुपये की लागत से 30 सड़कों, गलियों और क्षतिग्रस्त नालों व नालियों का होगा सुधार

-निगम ने निकाला टेंडर, 22 को खुलेगी निविदा, वर्कआर्डर जारी होने के बाद शुरू होगा काम

सिटी में नाले व नालियों के खस्ताहाल होने से रोड पर जलभराव होने की समस्या आम है, अब नगर निगम खराब नाले, सड़कों व गलियों की दशा सुधारने के लिए नगर निगम प्रशासन ने निर्णय लिया है। कोरोना कफ्र्यू के समाप्त होते ही निगम के जनकार्य विभाग ने इसके लिए टेंडर भी निकाल दिया है। टेंडर 22 जून को खुलेगा। इसमें चयनित होने वाली फर्मो को वर्कआर्डर जारी होने के बाद डामरीकरण व सुधार का काम शुरू होगा। करोड़ों रुपये की लागत से 30 सड़कों, गलियों और क्षतिग्रस्त नालों के सुधार का काम होना है।

इन एरिया में होना है विकास कार्य

नैनी में बाल शिक्षा निकेतन स्कूल के पीछे से यमुना विहार कालोनी, कांशीराम आवास योजना, न्यू सोहबतियाबाग में साई अन्न भंडार से हाट मिक्स प्लांट, मेंहदौरी में मेंहदौरी गांव होते हुए गंगा दर्शन मार्ग तक, गंगा विहार कालोनी में सड़क, नैनी के अवंतिका कालोनी के ब्लॉक सी में गली और नाली सुधार का काम होना है। मालवीय नगर मीनापुर में तिलक रोड के समीप की सड़कों, जमुना क्रिश्चियन कॉलेज के बगल व पीछे ईसाई बस्ती की गली व सड़क, चकनिरातुल में सड़क, गली एवं इंटरला¨कग, अबूबकरपुर में मधुवन विहार रोड से चर्चलेन मार्केट तक सड़क, नाली एवं पटरी निर्माण का काम भी होना है। करैलाबाग में आंतरिक गलियां, नालियां, पाम एकेडमी के सामने गली, अटाला में बड़ी मस्जिद के बगल से गली, गुलाब कूड़ा अड्डा से शौकत अली मार्ग तक क्षतिग्रस्त नाला, गो¨वदपुर में एलआइजी और कैलाशपुरी, करैलाबाग सुलभ कांप्लेक्स के बगल और ¨हदू चौराहे के पास गली-नाली का सुधार काम होना है। आनंदपुरम में शिव मंदिर के सामने, जहांगीराबाद में सिटिजन स्कूल के पीछे, लूकरगंज में डा। निगम चौराहे से मारुति सर्विस सेंटर और शांति सदन से रेलवे लाइन बाउंड्री तक सड़क एवं नाली, महावीरन गली में हनुमान मंदिर से नलकूप तक गली, राजरूपपुर, चमेली बाई धर्मशाला के पीछे से शिवचरन लाल रोड तक सड़क सुधार का काम होगा।

15वें वित्त आयोग और प्रयागराज विकास प्राधिकरण से कालोनियों के ट्रांसफर होने पर मिली धनराशि से यह सभी काम कराए जाने हैं। इन कामों पर लगभग छह करोड़ रुपये खर्च होंगे।

- सतीश कुमार, मुख्य अभियंता