प्रयागराज (ब्यूरो)। आज से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा कुल 321 केंद्रों पर होगी। इस परीक्षा में टोटल 186899 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें हाईस्कूल के 93559 और इंटरमीडिएट के 93340 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इन परीक्षार्थियों में बालिकाओं की कुल संख्या 85515 और बालक 101384 हैं। बुधवार को सेंटर बनाए गए विद्यालयों के जिम्मेदार परीक्षार्थी संख्या के अनुरूप सीटिंग प्लान बनाने में जुटे रहे। परीक्षा केंद्र के हर कमरे में रोल नंबर के अनुसार सीटिंग प्लान तैयार किया गया है। किस रोल नंबर के छात्र को सेंटर के कौन से रूम में बैठना है देर रात यह सूची गेट के बाहर चस्पा करा दी गई है। केंद्रों पर बिजली, पानी और सीसीटीवी कैमरे के पुख्ता इंतजाम पहले ही किए जा चुके हैं।
सेंटर्स के हर कमरे में सीसीटीवी कैमरे का प्रबंध किया गया है। इसे लखनऊ में बने कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया गया है। परीक्षा के लिए जिले स्तर पर दो कंट्रोल रूम बने हैं। एक डीआईओएस कार्यालय के सेकंड फ्लोर पर और दूसरा आईट्रिपलसी में है। यहां भी अधिकारी केंद्रों की स्थिति को जरिए कैमरा वाच करेंगे। इस परीक्षा को कुल 24 सेक्टरों में बांटा गया है।
शांति व्यवस्था का जिम्मा पुलिस पर
जिले के सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर सुरक्षा की जिम्मेदारी लोकल थाना पुलिस की होगी। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों व क्षेत्राधिकारियों एव एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा शुरू होने से पूर्व सेंटर पर पुलिस के जवान तैनात किए जाय। क्योंकि परीक्षार्थी परीक्षा सेंटर पर समय से पहले पहुंचेंगे। इस लिए भीड़ ज्यादा होगी। सभी पुलिस के जवान गेट के बाहर रहकर शांति व्यवस्था बनाए रखने का काम करेंगे। केंद्र व्यवस्थापक या किसी अधिकारी के निर्देश के बिना कोई भी जवान परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करेगा। पुलिस के जवान केवल इस बात पर फोकस्ड होंगे कि परीक्षार्थी सेंटर पर अशांति नहीं फैलाने पाएं। परीक्षा शुरू होने से लेकर समाप्त होने के बाद तक कोई बाहर व्यक्ति सेंटर के अंदर प्रवेश नहीं करे इस बात का भी जवानों को ध्यान देना होगा।
हड़बड़ाएं नहीं शांत चित्त से दें पेपर
हड़बड़ी में नहीं शांत चित्त से दें परीक्षा
परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियोंको अधीर या परेशान होने की जरूरत नहीं है।
मनोचिकित्सक व शिक्षक कहते हैं कि परीक्षार्थियों को चाहिए कि वह शांत चित्त व फुल कांफिडेंस के साथ परीक्षा दें
प्रश्नपत्र मिलने के बाद पहले उसे अच्छी तरह से एक बार पढ़ लें, इसके बाद उत्तर लिखना शुरू करें
ध्यान रखें कि जिस प्रश्न का उत्तर नहीं आ रहा उस पर वक्त बर्बाद नहीं करें, जिसका उत्तर मालूम हो पहले उसी प्रश्न को हल कर लें।
इस बीच हो सकता है उस वक्त जिस प्रश्न का उत्तर ध्यान में नहीं आ रहा हो वह आ ही जाय
यदि कुछ प्रश्न छूट जाएं तो भी बिल्कुल परेशान नहीं हों, बल्कि अगले पेपर की तैयारी अच्छे ढंग से करें
डॉ कमलेश तिवारी, मनोचिकित्सक